Maruti Alto Discount in May: कार निर्माता कंपनियां अक्सर ग्राहकों को लुभाने और स्टॉक क्लियर करने के लिए डिस्काउंट ऑफर लाती रहती हैं. इसी क्रम में देश की सबसे बड़ी ऑटो मेकर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) मई महीने में अपनी सस्ती कारों को छूट पर बेच रही है. सबसे ज्यादा डिस्काउंट मारुति सुजुकी ऑल्टो पर दिया जा रहा है, जो पहले ही देश की सबसे सस्ती कार है. इसके अलावा इस महीने आप मारुति सुजुकी वैगनआर, मारुति सुजुकी ऑल्टो और मारुति सुजुकी डिजायर को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maruti Suzuki Alto k10 Discount 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी इस महीने अपनी Alto k10 कार पर 59,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है. इसके तहत, 40 हजार का कंज्यूमर ऑफर, 15 हजार का एक्सचेंज ऑफर और 4 हजार का विशेष कॉरपोरेट ऑफर दिया जा रहा है. 


हालांकि कंपनी की ऑल्टो कार पर 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. आपको बता दें कि ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपए से शुरू होती है. जबकि ऑल्टो 800 सिर्फ स्टॉक खत्म होने तक ही बेची जा रही है. आपको बता दें कि बीएस6 फेज 2 नियम के चलते कंपनी ने अपनी ऑल्टो 800 कार को बंद कर दिया है. अब सिर्फ बचे हुए स्टॉक को क्लियर किया जा रहा है. 


बाकी मॉडल्स पर क्या ऑफर
मारुति सुजुकी एसप्रेसो (Maruti Suzuki Spresso) पर मई में  30 से 35 हजार रुपए की छूट दी जा रही है.
मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki Wagonr) पर मई में 30 हजार रुपए तक की छूट दी जा रही है.
मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) पर मई में 30 से 35 हजार रुपए की छूट दी जा रही है.