Maruti Suzuki Car Discount: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) देश की नंबर वन कार निर्माता कंपनी है. इसकी कारों की हर महीने धुआंधार बिक्री होती है. इसका सीधा मतलब है कि ग्राहकों को मारुति सुजुकी की गाड़ियां काफी पसंद आ रही है. ऐसे में अगर आप भी मारुति की किसी कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका है. दरअसल मार्च महीने में मारुति सुजुकी अपनी कुछ पॉपुलर कारों पर भारी छूट ऑफर कर रही है. ऑफर के तहत आप कंपनी की कारों को ₹55,000 तक के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. जिन कारों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है उनमें मारुति सुजुकी वैगनआर, ऑल्टो K10 और सेलेरियो शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maruti WagonR
मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक पर इस महीने 54,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.  यह ऑफर वैगनआर सीएनजी, 1.0-लीटर और 1.2-लीटर वेरिएंट पर लागू हैं. कार के सीएनजी वर्जन पर 15,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के अलावा 4,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है. कंपनी वेरिएंट के मुताबिक ₹15,000 और ₹20,000 के बीच एक्सचेंज बोनस भी दे रही है. इसके 1.0-लीटर वेरिएंट पर 30,000 रुपये की नकद छूट और 1.2-लीटर वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक की नकद छूट मिलती है.


Maruti Alto K10
यह अब मारुति की सबसे सस्ती हैचबैक है. इसी मॉडल पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट है. ऑल्टो के10 पर ₹15,000 के एक्सचेंज बोनस के साथ ₹40,000 की नकद छूट दी जा रही है. जिसके साथ कुल डिस्काउंट ₹55,000 तक हो जाता है. ऑल्टो के10 का सीएनजी वर्जन 35,000 रुपये तक की कुल छूट के साथ आता है.


Maruti Celerio
मारुति सुजुकी सेलेरियो पर 45,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. सबसे बड़ा फायदा हैचबैक के सीएनजी वर्जन पर है. इसपर 15,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ 30,000 रुपये की नकद छूट मिलती है. कार के मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट पर एक्सचेंज बोनस के अलावा 25,000 रुपये की छूट है. जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट पर सिर्फ 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा.


Maruti S-Presso 
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को भी सेलेरियो की तरह ही डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं. इस हैचबैक के मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.


Mileage की टेंशन भुला देगी ये बाइक, 1 लीटर में 75KM दौड़ती है, कीमत बस 62 हजार
कभी धड़ाधड़ बिकती थी Rajdoot, इस वजह से हुई मार्केट से गायब, सामने आया 33 साल पुराना वीडियो
Salman Khan की बुलेटप्रूफ कार, Sniper राइफल भी नहीं बिगाड़ पाएगी कुछ, ऐसे हैं फीचर्स
Car Bootspace: कार की डिक्की को लीटर में क्यों नापते हैं? बड़ी ही अजीब है वजह
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
Second Hand Car लेते वक्त इन फ्रॉड से बच जाना, नहीं तो सस्ती गाड़ी पड़ जाएगी महंगी
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Alloy Wheel या Steel Wheel में कौन है बेस्ट, सच जान लिया तो कभी नहीं करेंगे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|