Best Selling Car:  पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट ने नवंबर महीने में भी शानदार बिक्री हासिल की है. नवंबर 2022 में लगभग सभी कार मॉडल्स ने ग्रोथ दर्ज की है. हालांकि मारुति वैगनआर और ईको की बिक्री में गिरावट देखी गई है. टॉप 5 गाड़ियों की लिस्ट में भी कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. मारुति ऑल्टो, जो कई महीनों से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई थी, वह इस बार तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. मारुति वैगनआर भी नवंबर महीने में 5वें पायदान पर खिसक गई. आइए देखते हैं सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 गाड़ियों की लिस्ट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maruti की इस कार ने पलट दी बाजी


नवंबर 2022 में मारुति बलेनो (Maruti Baleno 2022) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. पिछले महीने इसकी 20,945 यूनिट्स बिकी हैं. पिछले साल नवंबर की 9,931 यूनिट्स के मुकाबले यह 111% की ग्रोथ है. वहीं, अक्टूबर की बात करें तो तब मारुति बलेनो की 17,149 यूनिट्स बिकी थीं. 


बता दें कि कंपनी ने पिछले साल के आखिरी में इस कार को नए अवतार में लॉन्च किया था. मारुति ने इसमें 360 डिग्री कैमरा और हेड अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए थे. इस प्रीमियम हैचबैक की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है और इसका मुकाबला Tata Altroz, Hyundai i20 जैसी कारों के साथ रहता है. 


बाकी कारों का हाल


नवंबर में दूसरे नंबर पर Tata Nexon और तीसरे नंबर पर Maruti Alto रही है. इन गाड़ियों की क्रमश: 15,871 यूनिट्स और 15,663 यूनिट्स बिकी हैं. इसी तरह चौथे और पांचवें पायदान पर Maruti Swift और Maruti Wagon R रहीं. नवंबर महीने में इनकी क्रमश: 15,153 यूनिट्स और 14,720 यूनिट्स बिकी हैं.


नवंबर 2022 में टॉप 10 कारों की लिस्ट


1. Maruti Baleno - 20,945 यूनिट्स


2. Tata Nexon - 15,871 यूनिट्स


3. Maruti Alto - 15,663 यूनिट्स


4. Maruti Swift - 15,153 यूनिट्स


5. Maruti Wagon R - 14,720 यूनिट्स


6. Maruti Dzire - 14,456 यूनिट्स


7. Maruti Ertiga - 13,818 यूनिट्स


8. Hyundai Creta - 13,321 यूनिट्स


9. Tata Punch - 12,131 यूनिट्स


10. Maruti Brezza - 11,324 यूनिट्स


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं