Car Export: विदेशों में दन दना दन बिक रही Maruti की ये सस्ती कार, कीमत बस 6.49 लाख रुपये
Car Export In November 2022: बीते नवंबर (2022) के महीने में मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. देश के भीतर इसकी 20945 यूनिट्स बिकीं हैं. हालांकि, यह प्रीमियम हैचबैक सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना जलवा बिखेर रही है.
Top 10 Car Export Nov 2022: बीते नवंबर (2022) के महीने में मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. देश के भीतर इसकी 20945 यूनिट्स बिकीं हैं. हालांकि, यह प्रीमियम हैचबैक सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना जलवा बिखेर रही है. मारुति सुजुकी बलेनो (भारत में कीमत 6.49 लाख से शुरू) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रहने के साथ ही नवंबर के महीने में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली कार भी रही है. चलिए, आपको नवंबर 2022 महीने के दौरान सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की गई 10 गाड़ियों के बारे में बताते हैं.
नवंबर 2022 में कार एक्सपोर्ट
नवंबर 2022 में मारुति सुजुकी बलेनो का सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट हुआ, इसकी कुल 5,221 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गईं. इसके बाद हुंडई ग्रैंड आई10 नियॉस दूसरे नंबर पर रही, जिसकी कुल 4374 यूनिट्स विदेशी बाजारों में भेजी गईं. निसान सनी कुल 4,262 यूनिट्स के एक्सपोर्ट के साथ तीसरे नंबर पर रही. इनके बाद किआ सेल्टॉस चौथे नंबर पर रही, इसकी कुल 4195 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ. वहीं, 3940 यूनिट्स के साथ एक्सपोर्ट के मामले में हुंडई वरना पांचवें नंबर पर रही है.
इनके बाद मारुति सुजुकी डिजायर छठे नंबर पर रही, इसकी 3948 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गईं. वहीं, हुंडई औरा कुल 3014 यूनिट्स के एक्सपोर्ट के साथ सातवें नंबर पर रही जबकि आठवें नंबर पर मारुति सुजुकी एस-प्रेसो रही, जिसकी कुल 2464 यूनिट्स विदेशों में भेजी गईं. नौवें नंबर पर भी मारुति सुजुकी का ही मॉडल रहा, यह मॉडल स्विफ्ट है, जिसकी कुल 2290 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया. दसवें नंबर पर किआ सॉनेट रही, इसकी 1947 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुई हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं