Maruti Baleno के हर वेरिएंट की कीमत, बेस वेरिएंट बस इतने लाख का, 360° कैमरा जैसे फीचर्स
Maruti Suzuki Baleno 2022: मारुति की बलेनो (Maruti Baleno 2022) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक कार है. अगर आप भी बलेनो कार को खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए मारुति बलेनो 2022 के हर वेरिएंट की प्राइस लिस्ट लेकर आए हैं.
Maruti Baleno Price and Features: भले ही भारत में एसयूवी गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही हो, लेकिन अभी भी सबसे ज्यादा बिक्री हैचबैक कारों की होती है. सस्ती हैचबैक कारों के बाद प्रीमियम हैचबैक कारों का सेगमेंट आता है. मारुति की बलेनो (Maruti Baleno 2022) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक कार है. हर महीने इसकी 15 से 20 हजार यूनिट्स बिकती हैं. यानी बड़ी संख्या में लोग इसे खरीदने की प्लानिंग करते हैं. अगर आप भी बलेनो कार को खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए मारुति बलेनो 2022 के हर वेरिएंट की प्राइस लिस्ट लेकर आए हैं.
Maruti Suzuki Baleno के हर वेरिएंट की कीमत (एक्स-शोरूम)
मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. यह चार ट्रिम्स सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में आती है. यह मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में आती है. आइए जानते हैं बलेनो के हर वेरिएंट की कीमत:
Baleno Sigma : 6.49 लाख रुपये
Baleno Delta : 7.33 लाख रुपये
Baleno Delta AMT : 7.83 लाख रुपये
Baleno Zeta : 8.26 लाख रुपये
Baleno Zeta AMT : 8.76 लाख रुपये
Baleno Alpha : 9.21 लाख रुपये
Baleno Alpha AMT : 9.71 लाख रुपये
इंजन और फीचर्स
मारुति बलेनो में 1.2-लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन (90PS और 113Nm) दिया गया है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT के गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं. इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक की जगह आइडल-स्टार्ट/स्टॉप तकनीक भी मिलती है.
फीचर्स की बात करें तो नई मारुति बलेनो में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कमिस साउंड सिस्टम, रिवर्सिंग कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलेस एंट्री भी मिलती है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर