Discount Offers On Maruti Cars: मारुति सुजुकी अपनी ऑल्टो 800 (प्रोडक्शन बंद), ऑल्टो के10, स्विफ्ट, वैगनआर, डिजायर, ईको, एस-प्रेसो जैसे मॉडलों पर ग्राहकों को कई तरह ऑफर दे रही है. इन मॉडलों के सीएनजी वेरिएंट्स पर भी ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है. ऑफर में कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है. मारुति की ओर से इस महीने (मई 2023) के लिए ऑफर पेश किए गए हैं, इस महीने ग्राहक इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति की कारों पर ऑफर्स
Maruti Alto 800 पर 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर
Maruti Alto K10 पर 59,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर
Maruti S-Presso पर 49,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर
Maruti Eeco पर 29,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर
Maruti WagonR पर 54,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर
Maruti Celerio पर 54,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर
Maruti Swift पर 54,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर
Maruti Dzire पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर


Maruti Alto K10 पर सबसे बड़ा ऑफर
इन सभी में Maruti Alto K10 पर सबसे बड़ा ऑफर है. इसपर कुल 59,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है. इसपर 35,000 रुपये का एक्सचेंज बोन और बिकी कैश छूट है. Alto K10 के अलावा WagonR, Celerio और Swift पर भी काफी बड़े ऑफर हैं. इन तीनों पर कुल 54,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर हैं.


गौरतलब है कि Swift और WagonR कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें हैं. मार्च 2023 में मारुति स्विफ्ट सबसे अधिक बिकने वाली कार थी, इसकी 17,559 यूनिट्स डिस्पैच हुई थीं. वहीं, दूसरे नंबर पर मारुति वैगनआर रही थी, इसकी 17,305 यूनिट डिस्पैच हुई थीं. वहीं, सेलेरियो की बिक्री काफी कम होती है. 


यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स