Car Sales: इस कंपनी ने बेची सबसे ज्यादा कारें, देखती रह गई Hyundai-Tata, करोड़ों की कमाई
Best Selling Car brand: मारुति सुजुकी एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रही है. देश की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी की कुल बिक्री जुलाई में तीन प्रतिशत बढ़कर 1,81,630 यूनिट्स हो गई.
Maruti Suzuki Car Sales: जुलाई में हुई कारों की बिक्री के आंकड़े हमारे सामने आ चुके हैं. हुंडई और टाटा मोटर्स के बाद अब मारुति सुजुकी ने जुलाई में हुई कार बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. मारुति सुजुकी एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रही है. देश की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी की कुल बिक्री जुलाई में तीन प्रतिशत बढ़कर 1,81,630 यूनिट्स हो गई. यह बढ़ोतरी एसयूवी सेगमेंट में डिमांड के कारण हुई है. मारुति सुजुकी इंडिया का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक बढ़ा और 2,525 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने मंगलवार को बयान में कहा कि कंपनी ने जुलाई, 2022 में कुल 1,75,916 यूनिट्स की बिक्री की थी. कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री छह प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,52,126 यूनिट्स रही, जो जुलाई, 2022 में 1,42,850 यूनिट्स थी. अल्टो, एस-प्रेसो जैसी छोटी कार की बिक्री घटकर 9,590 यूनिट्स रही, जो जुलाई, 2022 में 20,333 यूनिट्स थी. बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पेक्ट कारों की बिक्री भी 21 प्रतिशत गिरकर 67,102 यूनिट्स रह गई, जो जुलाई, 2022 में 84,818 यूनिट्स थी.
दोगुनी हुई SUV की सेल
ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रांड विटारा, जिम्नी और एक्सएल6 जैसे बहु-उपयोगी वाहनों की जुलाई में 62,049 यूनिट्स बिकी, जो जुलाई, 2022 के 23,272 यूनिट्स के मुकाबले दो गुने से भी ज्यादा है. एमएसआईएल ने कहा कि जुलाई में उसका निर्यात 22,199 यूनिट्स रहा, जो जुलाई, 2022 में 20,311 यूनिट्स था.
4 लाख से 28 लाख तक की कार
मारुति सुजुकी के पास कारों का बड़ा पोर्टफोलियो है. कंपनी के पास पेट्रोल, सीएनजी और हाइब्रिड कारें हैं. कंपनी की सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो K10 है, जिसकी कीमत 4 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि कंपनी ने हाल ही में मारुति इनविक्टो को लॉन्च किया, जिसकी कीमत 28 लाख रुपये तक जाती है. यह कंपनी की सबसे महंगी कार है.