Maruti Suzuki Car Sales Report: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआई) की अगस्त, 2022 में कुल बिक्री 26.37 प्रतिशत बढ़ी है, जिससे कंपनी की कारों की कुल बिक्री 1,65,173 यूनिट पर पहुंच गई. वहीं, मारुति सुजुकी ने अगस्त, 2021 में कुल 1,30,699 गाड़ियां बेची थीं. मारुति सुजुकी की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गई है. मारुति सुजुकी ने बताया कि पिछले महीने यानी अगस्त में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 30 प्रतिशत बढ़ी है, जिससे बिक्री का आंकड़ा 1,34,166 यूनिट पर पहुंच गया है. वहीं, एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 1,03,187 यूनिट पर रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे ज्यादा बिकी कॉम्पैक्ट गाड़ियां


कंपनी के कॉम्पैक्ट वाहनों- बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर की बिक्री अगस्त, 2022 में 57 प्रतिशत बढ़कर 71,557 यूनिट पर पहुंच गई, जो एक साल पहले के इसी महीने महीने में 45,577 यूनिट पर थी. वहीं, ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत छोटी कारों की श्रेणी की बिक्री पिछले महीने में बढ़कर 22,162 इकाई हो गई, जो अगस्त 2021 में 20,461 यूनिट पर थी. मारुति सुजुकी ने बताय कि उसने अगस्त में 21,481 वाहनों का निर्यात किया है जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी का निर्यात 20,619 यूनिट रहा था.


टाटा मोटर्स का प्रदर्शन भी रहा अच्छा


मारुति के अलावा और किस कार कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, अगर इसकी बात करें तो टाटा मोटर्स का नाम आएगा. टाटा मोटर्स की अगस्त, 2022 में कुल बिक्री 36 प्रतिशत बढ़कर 78,843 इकाई हो गई. कंपनी ने पिछले साल के इसी महीने में 57,995 इकाइयों की बिक्री की थी. अगस्त में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 76,479 इकाई हो गई. कंपनी ने अगस्त, 2021 में 54,190 इकाइयां डीलरों को भेजी थी. घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 68 प्रतिशत बढ़कर 47,166 इकाई पर पहुंच गई. एक साल पहले यह आकंड़ा 28,018 इकाई रहा था.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर