Maruti Suzuki Dzire: मारुति लगातार अपनी कारों के पोर्टफोलियो को अपडेट कर रही है. जहां कुछ नए मॉडल लाए जा रहे हैं, वहीं कंपनी की कुछ कारें ऐसी भी हैं, जो सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. जहां हैचबैक गाड़ियां सस्ते में आपकी कार का सपना पूरा करती हैं, वहीं एसयूवी को मुश्किल रास्तों के लिए ज्यादा बेहतर माना जाता है. हालांकि जिन लोगों को लग्जरी का एहसास चाहिए, वह आमतौर पर सेडान कारों को चुनते हैं. मारुति सुजुकी भी Dzire सेडान की बिक्री करती है. यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान भी है. यह कार आपको सीएनजी के साथ 31km का माइलेज ऑफर करने वाली है. आइए जानते हैं इस कार की सारी डिटेल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maruti Suzuki Dzire की कीमत:
Maruti Suzuki Dzire को चार वेरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेचा जाता है. इसकी कीमत 6.43 लाख रुपये से 9.31 लाख रुपये तक जाती है. यहां देखें हर वेरिएंट की कीमत


LXi Petrol Manual - ₹6.43 लाख


VXi Petrol Manual - ₹7.36 लाख


VXi Petrol Automatic (AMT) - ₹7.91 लाख


ZXi Petrol Manual- ₹8.04 लाख


VXi CNG Manual - ₹8.31 लाख


ZXi Petrol Automatic (AMT) - ₹8.59 लाख


ZXi Petrol Manual - ₹8.76 लाख


ZXi CNG Manual - ₹8.99 लाख


ZXi Plus Petrol Automatic (AMT)- ₹9.31 लाख


इंजन और फीचर्स
Maruti Dzire में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 89bhp और 113Nm का टार्क पैदा करता है. इंजन को पांच-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, रिवर्स पार्किंग सेंसर, कीलेस एंट्री, रियर एसी वेंट्स, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और क्रूज़ कंट्रोल मिलता है. मारुति सुजुकी डिजायर का मुकाबला हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगोर से है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे