Maruti Dzire 1 Rupees coin: भारत में कार मोडिफिकेशन (Car Modification) का अलग ही क्रेज है. लोग अपनी कारों के पहियों से लेकर इसके इंटीरियर तक को बदल देते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी कई अटपटे मॉडिफिकेशन के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक शख्स ने कार मॉडिफिकेशन को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया. शख्स ने अपनी कार को चारों तरफ से सिक्कों से ढक दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग कई मजेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अब यह कार बुलेट प्रूफ बन गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो को इंस्टाग्राम पर विशाल पारीक (vishal_experimentking) नाम के अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 32 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके लाइक्स भी 21 मिलियन से ज्यादा हैं. लगभग 5 हजार से ज्यादा लोग वीडियो पर कॉमेंट कर चुके हैं. वीडियो में एक मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Dzire) कार पर चारों तरफ सिक्के चिपके हुए देखे जा सकते हैं. इसके लिए शख्स ने 1 रुपये और 2 रुपये के सिक्कों का इस्तेमाल किया है. सिक्के इतनी संख्या में चिपकाए गए हैं कि कार की असली बॉडी ही छिप गई. इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है. 



एक शख्स ने लिखा, "अब जा कर पता चला 1 रुपया वाला सिक्का क्यों नहीं मिल रहा है." वहीं कई लोगों का कहना है कि ऐसा करने से कार की बिल्ट क्वालिटी जरूर बढ़ गई होगी. कुछ लोगों का कहना है कि इस कार को नेक्सॉन को टक्कर देने के लिए तैयार किया गया है.  


जहां कुछ लोग इसे मजाकिया या पॉजीटिव तरीके से देख रहे हैं. वहीं कई लोग नेगेटिव कॉमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि ये पैसे उर्फी को दे देते तो इससे भी कोई ड्रेस बना लेगी. एक व्यक्ति ने कह दिया कि लगता है भाई कि किराना की दुकान होगी. कुछ भी हो, लेकिन लड़के ने मेहनत पूरी की है. पूरी कार पर इतने सारे सिक्के लगाने में न जाने कितना समय और मेहनत लगी होगा. आपका इस बारे में क्या कहना है?


Mileage की टेंशन भुला देगी ये बाइक, 1 लीटर में 75KM दौड़ती है, कीमत बस 62 हजार
कभी धड़ाधड़ बिकती थी Rajdoot, इस वजह से हुई मार्केट से गायब, सामने आया 33 साल पुराना वीडियो
Salman Khan की बुलेटप्रूफ कार, Sniper राइफल भी नहीं बिगाड़ पाएगी कुछ, ऐसे हैं फीचर्स
Car Bootspace: कार की डिक्की को लीटर में क्यों नापते हैं? बड़ी ही अजीब है वजह
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
Second Hand Car लेते वक्त इन फ्रॉड से बच जाना, नहीं तो सस्ती गाड़ी पड़ जाएगी महंगी
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Alloy Wheel या Steel Wheel में कौन है बेस्ट, सच जान लिया तो कभी नहीं करेंगे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|