इस 7 सीटर कार की ऐसी डिमांड कि 90 हफ्ते की वेटिंग, फिर भी इसे खरीद रहे लोग
7 Seater Car: मारुति सुजुकी के पास इस महीने जुलाई 2023 तक लगभग 3.55 लाख ऑर्डर पेंडिंग हैं, जिसमें अर्टिगा के 93,000 ऑर्डर पेंडिंग हैं. इसके बाद ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, और फ्रोन्क्स जैसी कारें भी कंपनी के बेहतरीन एसयूवी के हजारों ऑर्डर पेंडिंग हैं.
Maruti Suzuki Ertiga: भारतीय बाजार में 7-सीटर कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. भारत के MPV सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि इसका वेटिंग पीरियड 90 सप्ताह तक पहुंच गया है. जुलाई 2023 तक इसके 93,000 ऑर्डर पेंडिंग हैं और इसे लोगों की पसंदीदा 7-सीटर कार बना दिया है. इसकी बिक्री की प्रमुख वजह कम कीमत में मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स, सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन और कंफर्ट है.
मारुति सुजुकी के पास इस महीने जुलाई 2023 तक लगभग 3.55 लाख ऑर्डर पेंडिंग हैं, जिसमें अर्टिगा के 93,000 ऑर्डर पेंडिंग हैं. इसके बाद ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, और फ्रोन्क्स जैसी कारें भी कंपनी के बेहतरीन एसयूवी के हजारों ऑर्डर पेंडिंग हैं. इस बढ़ती हुई मांग के चलते कंपनी ग्राहकों की मांग पूरी नहीं कर पा रही है, क्योंकि औसत बुकिंग प्रोडक्शन से काफी ज्यादा है.
इंजन और पावर
मारुति सुजुकी अर्टिगा में आपको 1.5-लीटर गैसोलीन इंजन ऑप्शन मिलता है, जो 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ जोड़ा जा सकता है. सीएनजी इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में 87bhp की पावर और 121.5Nm का टॉर्क उपलब्ध है.
मारुति सुजुकी अर्टिगा की कीमत 8,64,000 रुपये से शुरू होती है और टॉप ट्रिम ZXi प्लस AT की कीमत 13,08,000 रुपये तक जाती है. इन मारुति सुजुकी अर्टिगा को विभिन्न वैरिएंट्स में उपलब्ध किया गया है, जिनमें LXi, VXi, ZXi और ZXi शामिल हैं. इसके साथ कंपनी ने इसे 7 विभिन्न कलर ऑप्शन में पेश किया है. मारुति सुजुकी अर्टिगा का मुकाबला किआ कैरेंस, रेनो ट्राइबर और हुंडई अल्काजार के साथ होती है