Maruti Ertiga Sales Decline: हैचबैक, एसयूवी के साथ ही देश में 7 सीटर कारों की भी जबर्दस्त डिमांड है. मारुति सुजुकी लगातार इस सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाए रखने की कोशिश में जुटी है. हाल ही में कंपनी ने अपनी नई 7 सीटर MPV मारुति इनविक्टो (Maruti Invicto) लॉन्च की है. यह टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित है. हालांकि देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार के लिए जून महीना शानदार नहीं रहा. इसकी बिक्री में सीधा 19 फीसदी की गिरावट देखी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम जिस कार की बात कर रहे हैं, वह मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) है. जून महीने में इसकी कुल 8,422 यूनिट्स ही बिक्री हुई. जबकि बीते साल जून महीने में अर्टिगा की 10,423 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यहां ध्यान देने वाली बात है कि गिरावट के बावजूद मारुति सुजुकी अर्टिगा जून 2023 में भी टॉप सेलिंग एमपीवी रही है. इसके बाद दूसरे पायदान पर Toyota Innova (Crysta + HyCross) रही है, जिसकी 8,361 यूनिट्स बिकी हैं.


Maruti Ertiga की खासियत
मारुति अर्टिगा की कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.08 लाख रुपये तक जाती है. मारुति सुजुकी अर्टिगा कई वैरिएंट ऑप्शन- LXi (O), VXi (O), VXi (O) CNG, ZXi (O), ZXi Plus और ZXi (O) CNG में उपलब्ध है.


इसमें डुअल-टोन सीट फैब्रिक के साथ, मेटालिक टीक-वुड फिनिश के साथ एक गढ़ा हुआ डैशबोर्ड डिज़ाइन है. इसमें 40 से अधिक कनेक्टेड कार सुविधाओं के साथ सुजुकी कनेक्ट, छत पर लगे एसी वेंट, एयर-कूल्ड कैन होल्डर, स्मार्टफोन स्टोरेज, ऑटो हेडलैंप, और क्रूज़ कंट्रोल मिलता है. 


अर्टिगा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें कंपनी-फिटेड सीएनजी किट का विकल्प है. पेट्रोल मोड में इंजन 102bhp और 136.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि, सीएनजी मोड में, इंजन को 87bhp और 121.5Nm टॉर्क पैदा करने के लिए ट्यून किया गया है.


मारुति अर्टिगा माइलेज
-- पेट्रोल मैनुअल: 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर
-- पेट्रोल ऑटोमैटिक: 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर
-- अर्टिगा सीएनजी: 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम