Toyota Innova और Kia Carens के नहीं, इस 7 सीटर कार के दीवाने हुए लोग! सिर्फ इतनी है कीमत
Maruti Ertiga: अर्टिगा कार में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 103 पीएस मैक्सिमम पावर और 136.8 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने वाला 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है. सीएनजी पर यह 88 पीएस पावर और 121.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है.
Maruti Suzuki Ertiga Price & Features: मारुति सुजुकी अर्टिगा देश की सबसे ज्यादा पॉपुलर मल्टी-पर्पस व्हीकल्स (एमपीवी) में से एक है. यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी है. इसके बाद, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एमपीवी और किआ कैरेंस एमपीवी है. बीते सितंबर महीने में मारुति सुजुकी अर्टिगा की 9,299 यूनिट बिकी हैं जबकि Innova Crysta की 7,282 यूनिट और Kia Carens की सिर्फ 5233 यूनिट बिकी हैं. इस तरह से सितंबर के दौरान बिक्री के मामले में नंबर वन पर मारुति सुजुकी अर्टिगा, नंबर दो पर इनोवा क्रिस्टा और नंबर तीन पर किआ कैरेंस रही है.
मारुति अर्टिगा का इंजन और माइलेज
अर्टिगा कार में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 103 पीएस मैक्सिमम पावर और 136.8 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने वाला 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है. सीएनजी पर यह 88 पीएस पावर और 121.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. पेट्रोल पर यह 20.51 किलोमीटर और सीएनजी पर 26.11 किलोमीटर कर का माइलेज दे सकता है.
मारुति अर्टिगा के फीचर्स
इसमें 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है. इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स), पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स और ऑटो एसी भी मिलता है. सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, टॉप वेरिएंट्स में दो अतिरिक्त एयरबैग्स (कुल 4) और ईएसपी के साथ हिल होल्ड कंट्रोल भी मिलता है.
कीमत और मुकाबला
मारुति सुजुकी अर्टिगा की शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपये है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 12.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. वहीं, अर्टिगा सीएनजी की कीमतें 10.50 लाख रुपये से 11.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसके दो वेरिएंट- वीएक्सआई और जेडएक्सआई में सीएनजी किट का ऑप्शन मिलता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर