Maruti Suzuki Ignis Vs Tata Punch Vs Citroen C3 Engine Comparison: भारत में जल्द ही सिट्रॉन सी3 लॉन्च होने वाली है. बाजार में पहले से इसके जैसी यानी इस सेगमेंट में कई कारें मौजूद हैं. अब एक और नई पेशकश लोगों को मिलने वाली है. ऐसे में जो लोग कम बजट की नई कार खरीदने का विचार बना रहे हैं, उनके लिए जरूरी हैं कि वह बाजार में आने वाली नई कारों पर भी ध्यान दें लेकिन इसके साथ ही वह पहले से बाजार में मौदूज कारों को भी न भूलें. तो चलिए, आने वाली सिट्रॉन सी3 का टाटा पंच और मारुति सुजुकी इग्निस के साथ कंपैरिजन करते हैं, यह कंपैरिजन इंजन बेस्ड होगा.


मारुति सुजुकी इग्निस, टाटा पंच और सिट्रॉन सी3 का इंजन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीनों कारें सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध हैं. मारुति सुजुकी इग्निस में वही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो स्विफ्ट और डिजायर में भी है. यह 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स से साथ आती है. यह 82 bhp पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. वहीं, टाटा पंच को 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन के साथ पेश किया गया है, जो मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ आती है. यह 85 bhp पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. 


यह भी पढ़ें- इन वाहनों को आगे निकलने का रास्ता नहीं दिया तो कटेगा 10000 रुपये का चालान


Citroen C3 में दो इंजन विकल्प मिलेगें. इसमें 1.2-लीटर NA पेट्रोल और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड डीसीटी मिलने की उम्मीद है. टर्बोचार्ज्ड वेरिएंट में 7-स्पीड डीसीटी मिल सकता है. इसका 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन 81 bhp पावर और 115 Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है जबकि 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 109 bhp पावर और 190 Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है.


यह भी पढ़ें- ये हैं देश में बिकने वाली बेस्ट सस्ती इलेक्ट्रिक कारें; जानें नाम और फीचर्स


1.2-लीटर NA पेट्रोल वेरिएंट में Citroen C3 बाकि दोनों के मुकाबले कम पावरफुल हो सकती है लेकिन C3 का टर्बोचार्ज्ड वेरिएंट इसे इस सेगमेंट के सभी वाहनों की तुलना में ज्यादा पावरफुल बनाता है, जिसमें Renault Kiger और Nissan Magnite भी शामिल हैं.


लाइव टीवी