Mahindra का अब क्या होगा? Maruti की कार पर लॉन्च से पहले 1 साल वेटिंग
Maruti Jimny 5 Door Booking: भारत में इसे अगले कुछ महीनो में लाया जा सकता है. कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसे नेक्सा डीलरों या ऑनलाइन तरीके से बुक कर सकते हैं. मारुति की इस एसयूवी के आने से महिंद्रा थार की टेंशन बढ़ गई है.
Maruti Jimny at Auto Expo 2023: मारुति ने 2023 ऑटो एक्सपो में आखिरकार जिम्नी 5 डोर एसयूवी (Jimny 5 Door SUV) से पर्दा उठा दिया है. इसे भारत के साथ-साथ दुनिया भर के कई देशों में लॉन्च किया जाएगा. भारत में इसे अगले कुछ महीनो में लाया जा सकता है. कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसे नेक्सा डीलरों या ऑनलाइन तरीके से बुक कर सकते हैं. मारुति की इस एसयूवी के आने से महिंद्रा थार की टेंशन बढ़ गई है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति की Jimny एसयूवी को ग्राहकों का शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है.
मारुति जिम्नी बुकिंग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ 2 दिनों में, मारुति जिम्नी की बुकिंग 3,000 का आंकड़ा पार कर चुकी है. मारुति उम्मीद कर रही है कि वे एक महीने के भीतर जिम्नी की 10,000 बुकिंग का रिकॉर्ड बना लेंगी। और लॉन्च होने तक यह बुकिंग संख्या और भी बढ़ सकती है. इसे देखते हुए ऐसा लगता है कि इस एसयूवी का वेटिंग पीरियड लॉन्च से पहले ही 1 साल पार चला जाएगा.
डिजाइन और इंजन
मारुति जिम्नी कंपनी की पहली कार है, जो 4X4 सिस्टम के साथ आती है. इसकी लंबाई 3,985mm, चौड़ाई 1,645mm और ऊंचाई 1,720mm है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm, अप्रोच एंगल 36 डिग्री, रैंप ब्रेक-ओवर एंगल 24 डिग्री और डिपार्चर एंगल 50 डिग्री है. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 102 hp और 137 Nm टॉर्क देता है.
Maruti Jimny के फीचर्स
जिम्नी 5-डोर में एक नया 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ-साथ Apple CarPlay और Android Auto दोनों को सपोर्ट करता है. इसमें सेफ्टी के लिए ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, कीलेस एंट्री और पावर फोल्डिंग ओआरवीएम, रियर पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग, एबीएस और ईबीडी भी मिलेंगे.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं