Maruti Suzuki New Car: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) आने वाले कुछ दिनों में धमाका करने वाली है. कंपनी ने हाल ही में अपनी मारुति बलेनो पर आधारित मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) कार को लॉन्च किया. अब कंपनी दो और गाड़ियों को लॉन्च करने जा रही है. इनमें से पहली गाड़ी होगी मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) जोकि महिंद्रा थार को सीधी टक्कर देगी. इस एसयूवी को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था और उसके बाद से इस गाड़ी को ताबड़तोड़ बुकिंग मिल चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब लॉन्च होगी मारुति जिम्नी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी मारुति जिम्नी को मई महीने में लॉन्च कर सकती है. इसकी बुकिंग जनवरी में शुरू की गई थी. तब से अब तक इस कार को 30 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है. यह बताता है कि ग्राहकों के बीच यह गाड़ी कितने डिमांड में रहने वाली है. खास बात है कि यह कंपनी की पहली कार होगी जोकि फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ लाई जाएगी. महिंद्रा थार के मुकाबले इस ऑफरोडिंग एक्सयूवी की सबसे बड़ी खासियत इसके 5 दरवाजे हैं. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. 


मारुति लाएगी 7 सीटर MPV
इसके बाद मारुति सुजुकी का दूसरा बड़ा लॉन्च एक एमपीवी हो सकती है, जो कि टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyoto Innova Hycross) पर आधारित होगी. इससे पहले इन मारुति सुजुकी ने टोयोटा के साथ पार्टनरशिप के तहत ग्रैंड विटारा एसयूवी (Maruti Grand Vitara) को भी लॉन्च किया था. 


इस सेवन सीटर कार को इसी साल फेस्टिव सीजन से पहले लगाया जा सकता है और यह कंपनी की मारुति अर्टिगा और XL6 से ऊपर प्लेस की जाएगी. कंपनी इस कार में भी स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है ताकि वह किआ कैरेंस जैसी गाड़ियों को टक्कर दे सके. इसके अलावा ऐसी भी खबरें हैं कि मारुति सुजुकी महिंद्रा एक्सयूवी 700 और टाटा सफारी जैसी कारों को टक्कर देने के लिए भी एक बड़ी एसयूवी लाने की तैयारी में है.