Maruti Cars Sales: बीते मार्च महीने में सबसे ज़्यादा बिकी टॉप-10 कारों की लिस्ट में 7 मॉडल मारुति सुजुकी के थे. इतना ही नहीं, सबसे ज्यादा बिकी 4 कारें भी मारुति सुजुकी की ही थीं. लेकिन, कंपनी की दो कारों को सालाना आधार पर बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ा है. यह कारें मारुति सुजुकी वैगनआर और मारुति सुजुकी डिजायर हैं. हालांकि, बिक्री में हुई गिरावट के बावजूद भी वैगनआर दूसरी सबसे ज़्यादा बिकने वाली कारें रही. वहीं, डिज़ायर टॉप-10 कारों की लिस्ट में शामिल रही. इसके साथ ही, डिजायर सबसे ज़्यादा बिकने वाली सेडान भी रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैगनआर और डिजायर की बिक्री
बीते मार्च महीने में मारुति सुज़ुकी वैगनआर की 17,305 यूनिट्स बिकी हैं जबकि बीते साल इसी अवधि (मार्च 2022) में वैगनआर की 24,634 यूनिट्स बिकी थीं. इसकी बिक्री में 30 फीसदी की गिरावट है. यानी, मार्च 2023 में इसकी डिलीवरी लेने वाले लोगों की संख्या मार्च 2022 के मुकाबले 30 फीसदी कम रही है.


ऐसे ही बीते मार्च महीने में मारुति सुज़ुकी डिजायर की 13,394 यूनिट्स बिकी हैं जबकि बीते साल इसी अवधि (मार्च 2022) में डिजायर की 18,623 यूनिट्स बिकी थीं. इसकी बिक्री में 28 फीसदी की गिरावट है. यानी, मार्च 2023 में इसकी डिलीवरी लेने वाले लोगों की संख्या मार्च 2022 के मुकाबले 28 फीसदी कम रही है.


मार्च की टॉप-10 कारें
-- मारुति सुजुकी स्विफ्ट - 17,559 यूनिट
-- मारुति सुजुकी वैगनआर - 17,305 यूनिट
-- मारुति सुजुकी ब्रेजा - 16,227 यूनिट
-- मारुति सुजुकी बलेनो - 16,168 यूनिट
-- टाटा नेक्सॉन - 14,769 यूनिट
-- हुंडई क्रेटा - 14,026 यूनिट
-- मारुति सुजुकी डिजायर - 13,394 यूनिट
-- मारुति सुजुकी ईको - 11,995 यूनिट
-- टाटा पंच - 10,894 यूनिट
-- मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा - 10,045 यूनिट


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|