Bugatti Chiron Car: बाप रे! इस भारतीय के पास है 21 करोड़ की सबसे महंगी बुगाटी, ये कार किसी के पास नहीं
Bugatti Chiron Features: दुनिया में केवल 100 लोग ही ऐसे हैं, जिनके पास यह कार है. इस बेहद शक्तिशाली कार से आप महज 2.3 सेकंड में 0-100 की स्पीड पकड़ सकते हैं. इसकी टॉप स्पीड है 420 किलोमीटर प्रति घंटा. इसमें 8.0 लीटर का क्वॉड टर्बोचार्ज्ड डब्ल्यू16 इंजन लगा है, जिससे 1479 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जनरेट होती है.
Auto News: लग्जरी कारों का शौक किसे नहीं होता. विदेश में रहने वाले भारतीय भी इससे अछूते नहीं हैं. ऐसे कितने ही भारतीय हैं, जिनके गैराज में लाखों-करोड़ों रुपये की कारें खड़ी हैं. लेकिन जब बात बुगाटी कार की आती है तो आंकड़ा और भी कम हो जाता है.
वो इसलिए क्योंकि बुगाटी कार बहुत महंगी आती है. इसकी कीमत 11-12 करोड़ रुपये से स्टार्ट होती है. कई भारतीय ऐसे भी हैं, जिनके पास यह कार है. लेकिन अमेरिका में रहने वाले एनआरआई मयूर श्री के पास बुगाटी की शिरॉन सुपरकार है, जिसकी कीमत 12 करोड़ नहीं बल्कि 21 करोड़ है. मयूर श्री ने साल 2018 में यह कार खरीदी थी. मयूर श्री ने कार पर पेंट जॉब भी कराई थी. उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिसमें यह देखा जा सकता है.
दुनिया में केवल 100 लोग ही ऐसे हैं, जिनके पास यह कार है. इस बेहद शक्तिशाली कार से आप महज 2.3 सेकंड में 0-100 की स्पीड पकड़ सकते हैं. इसकी टॉप स्पीड है 420 किलोमीटर प्रति घंटा. इसमें 8.0 लीटर का क्वॉड टर्बोचार्ज्ड डब्ल्यू16 इंजन लगा है, जिससे 1479 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जनरेट होती है. यह 1600 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में कुछ ऐसे भी फीचर्स हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
लग्जरी कारों से भरा पड़ा है गैरेज
मयूरश्री का गैराज लग्जरी कारों से भरा पड़ा है. वह बुगाटी शिरॉन रखने वाले इकलौते भारतीय हैं. इस कार के लिए उन्होंने 21 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया था. यह सुपरकार उन्होंने बतौर गिफ्ट अपने पिताजी को दी थी. इतना ही नहीं, उनके पास एस्टन मार्टिन, लैम्बॉर्गिनी, मैक्लॉरेन, रॉल्स रॉयस और पॉर्श जैसी लग्जरी कारें हैं. मयूरश्री रियल एस्टेट का कारोबार करते हैं. पहले उनका अफ्रीका में सिक्का चलता था. फिलहाल वह अमेरिका में रहते हैं. लेकिन अफ्रीका में अब भी उनका काफी बिजनेस फैला हुआ है.