Mercedes-AMG GT 63 S E Performance: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे पावरफुल AMG कार को लॉन्च किया है. कंपनी ने Mercedes-AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस फोर-डोर कूप लॉन्च की, जिसकी कीमत ₹3.3 करोड़ (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू है. इसमें नए बंपर, अलॉय व्हील्स, नया एग्जॉस्ट सिस्टम और चार्जिंग पोर्ट समेत छोटे डिजाइन रिविजन के साथ आती है. खास बात है कि यह कंपनी की एक प्लग-इन हाइब्रिड कार है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंजन और पावर
Mercedes-AMG GT 63 S E Performance में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है. इसके साथ एक 6.1kWh की इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलती है, जो मर्सिडीज-एएमजी फॉर्मूला 1 टीम द्वारा उपयोग की जाने वाली तकनीकों से प्रेरित है. V8 इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर का संयुक्त आउटपुट 831 बीएचपी और 1,470 एनएम का पीक टॉर्क है. कार की टॉप स्पीड 316 किमी प्रति घंटे की है. यह 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड केवल 2.9 सेकंड में पा लेती है. 


ऐसे हैं फीचर्स
इस 4-डोर परफॉरमेंस कूप के केबिन में स्पोर्ट्स सीट्स, कार्बन फाइबर और अल्केन्टारा इंसर्ट्स के साथ एएमजी ट्रीटमेंट मिलता है. आपको शॉर्टकट डायल के साथ AMG मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है. एएमजी जीटी एस ई परफॉर्मेंस में 12.4 इंच की दो स्क्रीन हैं जिनमें से एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए और दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है. 


कार में एएमजी डायनामिक सेलेक्ट ड्राइविंग मोड्स भी मिलते हैं, जबकि चार अलग-अलग रिकवरी मोड हैं जिन्हें स्टीयरिंग व्हील पर सिलेक्ट किया जा सकता है. चार दरवाजों वाली इस कूपे में साउंड बढ़ाने या सेंटर कंसोल या स्टीयरिंग व्हील के जरिए इसे कम करने के लिए टॉगल भी दिया गया है. इस कार में पहली बार प्योर ईवी मोड भी मिलता है, जो आपको 13 किमी तक सिर्फ इलेक्ट्रिक पावर पर ड्राइव करने की सुविधा देता है. 


कार जैसी दिखने वाली 3 पहियों की सुपर बाइक, Password से होती अनलॉक
10 लाख से सस्ती 10 धांसू SUV, कोई भी खरीद लो
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
फुल चार्ज में 315KM चलेगी सबसे सस्ती Electric Car, 5 साल में होगी 10 लाख की बचत
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Car AC से जुड़ी ये सच्चाई 99% लोगों को नहीं पता! पैसे बचाने के चक्कर में कर रहे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|