Mercedes-AMG SL 55 Roadster: मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 रोडस्टर को लॉन्च कर दिया गया है, इसकी कीमत 2.35 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है. बता दें कि प्रतिष्ठित एसएल नेमप्लेट 2012 तक बिक्री पर थी, इसके बाद छठी पीढ़ी के मॉडल को भारत में नहीं लाया गया था. अब कार निर्माता लगभग 11 सालों के बाद भारत में एसएल नेमप्लेट को वापस लाई है. कंपनी ने दो दरवाजों वाली इस एसएल कैब्रियोलेट के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी है. एएमजी एसएल 55 रोडस्टर भारत में ई-क्लास कैब्रियोलेट के बाद कंपनी की दूसरी कन्वर्टिबल कार है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें हाई परफॉर्मेंस टायर्स के साथ 21-इंच एएमजी-स्पेक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसमें सॉफ्ट-टॉप मिलता है, जिस 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक सिर्फ 15 सेकंड में इलेक्ट्रिकली खोला जा सकता है. किसी भी अन्य मर्सिडीज-एएमजी कार की तरह एसएल 55 में स्पोर्टी टच के साथ लग्जरी मिलती है. इसमें हीटिंग फ़ंक्शन के थ्री-स्पोक एएमजी स्टीयरिंग व्हील, स्पोर्टी एल्यूमीनियम पैडल, टरबाइन-प्रेरित एसी वेंट, सेंटर कंसोल पर कार्बन फाइबर इंसर्ट और वैकल्पिक नप्पा लेदर सीट अपहोल्स्ट्री मिलती है. एसएल में 2+2 सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन है.


एसएल 55 रोडस्टर में 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 64-कलर एंबियंट लाइटिंग और हीटेड, वेंटिलेटेड तथा मसाज फीचर्स के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें मिलेंगी. इसमें 11.9-इंच टचस्क्रीन MBUX-पावर्ड इंफोटेनमेंट, 1220W 17-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग है. इसमें सेफ्टी के लिए ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, सराउंड व्यू सिस्टम, पार्किंग असिस्ट, 8 एयरबैग, ईएसपी और वैकल्पिक रडार-बेस्ड एडीएएस मिलता है. 


मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 में 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन है. इंजन 476PS और 700Nm आउटपुट देता है. यह कार केवल 3.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखती है। ट्रांसमिशन की बात कें तो 9-स्पीड एमसीटी ऑटोमेटिक यूनिट मिलती है.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स