MG Hector Facelift Best Features: इस समय देश में सबसे ज्यादा डिमांड 10-15 लाख एसयूवी सेगमेंट की है. थोड़ा ज्यादा बजट होने पर ग्राहक मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट को पसंद करते हैं. इस सेगमेंट में Mahindra XUV700 सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है. साथ ही, Tata Motors अपनी हैरियर को बेचती है. इसके अलावा एमजी मोटर्स की MG Hector भी एक पॉपुलर नाम है. एमजी हेक्टर को हाल ही में नया अवतार मिला है. इसमें ढेर सारे नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं. इसकी कीमत 14.70 लाख रुपये से शुरू होती है. यहां हम आपको इस कार के ऐसे 4 फीचर्स बता रहे हैं, जो बेहद शानदार हैं. इनमें से कुछ फीचर्स फर्स्ट इन सेगमेंट भी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. सबसे बड़ा डिस्प्ले:
एमजी की नई हेक्टर में काफी बड़ा डिस्प्ले मिलता है. इसका साइज 14 इंच का है. यह सेगमेंट में सबसे बड़ा डिस्प्ले है. पुरानी हेक्टर में 10 इंच का डिस्प्ले मिलता था. इस इंफोटेनमेंट सिस्टम में एंड्रॉइड ऑटो और वायरलेस एप्पल कार प्ले भी मिलता है. इसमें टच के जरिए सनरूफ कंट्रोल, Jio Saavn, 5 भाषाओं में नेविगेशन, लाइव लोकेशन शेयरिंग व ट्रैकिंग मिलती है. 



2. आवाज से होंगे सारे काम
नई हेक्टर में आपको 100 से ज्यादा वॉइस कमांड का सपोर्ट मिलता है. इसमें 50 से ज्यादा हिंग्लिश कमांड शामिल हैं. आप घर का मैप लगाने के लिए "घर चलो", सनरूफ खोलने के लिए "खुल जा सिम-सिम", पेट्रोल पंप ढूंढों, Fan Speed कम करो जैसी कमांड्स दे सकते हैं. कार में 75+ कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं. आपकी आवाज के जरिए ही कार की एंबिएंट लाइटिंग भी कंट्रोल होती है. 


3. Digital Key
नेक्स्ट-जेन हेक्टर में डिजिटल ब्लूटूथ की (Digital Bluetooth Key) का फीचर दिया गया है. इससे आपका फोन ही आपकी कार की चाबी बन जाता है. इस फीचर के जरिए आप जरूरत पड़ने या चाभी के खो जाने की स्थिति में अपनी हेक्टर को लॉक, अनलॉक, स्टार्ट और ड्राइव कर सकते हैं. इसमें की शेयरिंग (Key Sharing) का फीचर भी है जिससे आप अधिकतम दो लोगों के साथ डिजिटल की शेयर कर सकते हैं.



4. Space
अगर आप 5 सीटर हेक्टर की बात करें तो इसमें आपको बेहतरीन स्पेस मिलने वाला है. बात चाहे बूट स्पेस की हो या रियर सीट्स पर मिलने वाले लेगरूम और हेडरूम की. आपको खुला-खुला महसूस होने वाला है. 


5. ADAS
MG Hector में कंपनी ने ADAS लेवल–2 की सुविधा को जोड़ा गया है. इसमें कुल 11 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो आपकी ड्राइविंग को आसान बनाते हैं. सबसे खास सुविधा ट्रैफिक जैम असिस्ट की है, जो आपको ट्रैफिक के दौरान बिना स्टियरिंग या रेस पैडल का इस्तेमाल किए ड्राइव करने की सुविधा देता है.
इसमें पहले की ही तरह 1.5-लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलता है. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे