Toyota ने लॉन्च की Fortuner से भी धांसू कार, इसके आगे अच्छी-अच्छी गाड़ियां भी फेल!
Most Expensive Toyota Car: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल न्यू वेलफायर लग्जरी एमपीवी को लॉन्च कर दिया है. मॉडल लाइनअप दो ग्रेड- हाई ग्रेड और वीआईपी ग्रेड- एक्जीक्यूटिव लाउंज में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 11,990,000 रुपये और 12,990,000 रुपये है.
2023 Toyota Vellfire: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल न्यू वेलफायर लग्जरी एमपीवी को लॉन्च कर दिया है. मॉडल लाइनअप दो ग्रेड- हाई ग्रेड और वीआईपी ग्रेड- एक्जीक्यूटिव लाउंज में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 11,990,000 रुपये और 12,990,000 रुपये है. यह कीमतें एक्स-शोरूम हैं. कार निर्माता के अनुसार, नई 2023 टोयोटा वेलफायर आकर्षक और उत्साहजनक ड्राइविंग अनुभव देगी. यह लक्जरी एमपीवी तीन कलर ऑप्शन- जेट ब्लैक, प्लैटिनम पर्ल व्हाइट और प्रेशियस मेटल में उपलब्ध होगी. यह भारत में टोयोटा के पोर्टपोलियो में सबसे महंगी कार है. फॉर्च्यूनर भी इसके आधी से भी कम कीमत में आ जाती है.
ऑल-न्यू वेलफायर के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 2.5L, 4-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड यूनिट है, जो 250bhp का कम्बाइंड पावर आउटपुट देती है. इसे ई-सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. टोयोटा का दावा है कि यह लग्जरी एमपीवी 40% दूरी और 60% समय इलेक्ट्रिक या इंजन बंद होने पर 0-एमिशन मोड में तय कर सकती है, जिससे इसका माइलेज 19.28 किमी प्रति लीटर तक का हो जाता है.
एमपीवी की कुल लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 4,995 मिमी, 1,850 मिमी और 1,950 मिमी है. लंबाई और ऊंचाई क्रमशः 60 मिमी और 50 मिमी बढ़ाई गई है जबकि व्हीलबेस 3,000 मिमी पर है, जो पहले भी इतना ही थी. केबिन के अंदर कई अहम बदलाव किए गए हैं.
एमपीवी अब 15 जेबीएल स्पीकर और एंड्रॉइड ऑटो तथा ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी वाले नए 14-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है. इसके एक्ज़ीक्यूटिव लाउंज की दूसरी रो में रिट्रैक्टेबल टेबल, वेंटिलेशन और हीटिंग फीचर के साथ दो कैप्टन सीट्स मिलती है और 14 इंच का एंटरटेनमेंट सिस्टम मिलता है.
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स