नई Volkswagen Tiguan इतनी कीमत पर हुई लॉन्च, ये मिले फीचर्स; Jeep Compass की बढ़ी टेंशन
2023 Volkswagen Tiguan: फॉक्सवैगन इंडिया ने अपडेटेड टिगुआन एसयूवी को एडवांस्ड फीचर्स के साथ पेश किया है. 2023 फॉक्सवैगन टिगुआन को भारत में 34.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है.
2023 Volkswagen Tiguan Price & Details: फॉक्सवैगन इंडिया ने अपडेटेड टिगुआन एसयूवी को एडवांस्ड फीचर्स के साथ पेश किया है. 2023 फॉक्सवैगन टिगुआन को भारत में 34.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है. भारतीय कार बाजार में जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन की यह प्रमुख एसयूवी है, जो Jeep Compass, Hyundai Tucson और C5 Aircross जैसी प्रीमियम एसयूवी को टक्कर देती है.
फॉक्सवैगन टिगुआन के फीचर्स
नई फॉक्सवैगन टिगुआन (2023 Volkswagen Tiguan) में वायरलेस फोन चार्जिंग पैड के साथ डुअल-टोन स्टॉर्म ग्रे इंटीरियर मिलता है. यह अब पार्क असिस्ट फीचर से भी लैस हो गई है. वहीं, अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें छह एयरबैग, ABS, ESC, एंटी-स्लिप रेगुलेशन, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल, TPMS, थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और ड्राइवर अलर्ट सिस्टम शामिल हैं. इनके अलावा भी कई फीचर्स हैं.
फॉक्सवैगन टिगुआन इंजन और ट्रांसमिशन
2023 फॉक्सवैगन टिगुआन को पॉवर देने के लिए इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 187बीएचपी मैक्स पावर और 320 एनएम पीक टॉर्क देता है. यह TSI इंजन अब BS6 फेज-2 और RDE मानदंडों के अनुरूप है. यह 7-स्पीड DSG के साथ आता है. इसमें Volkswagen का 4Motion ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है.
लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा, “अपडेटेड टिगुआन के साथ, हम अपने ग्राहकों को स्टाइल, परफॉर्मेंस, प्रीमियम-नेस, सेफ्टी और क्लास-लीडिंग फीचर्स का एक शानदार संयोजन पेश कर रहे हैं. हमें यकीन है कि अपडेटेड टिगुआन कई और भारतीय ग्राहकों को फऑक्सवैगन परिवार की ओर आकर्षित करेगी, जिससे वह हमारे प्रमुख मॉडल का अनुभव और आनंद ले सकेंगे."
यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स