नई दिल्लीः महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय बाजार में जल्द ही बिल्कुल नए लुक और बेहतरीन अंदाज में नई जनरेशन स्कॉर्पियो पेश करने वाली है. देश में इस SUV को बहुत पसंद किया जाता रहा है और अब कंपनी नई पीढ़ी की स्कॉर्पियो को हाइटेक फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाली है. नई SUV के फीचर्स की जानकारी अब एक-एक करके सामने आने लगी है. ताजा जानकारी के अनुसार नई जनरेशन स्कॉर्पियो की दूसरी कतार में कैप्टन सीट्स मिलने वाली हैं जो काफी आरामदायक होंगी और इसके टॉप मॉडल को ये सीट्स दी जा सकती हैं. SUV के स्टैंडर्ड मॉडल को सामान्य सीट्स वाली दूसरी Row मिलने की संभावना है.


एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को मिलने वाले अन्य फीचर्स में सबसे अहम एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) हो सकता है जैसा कि हालिया लॉन्च महिंद्रा XUV700 में दिया गया है. ये फीचर भी कार के टॉप मॉडल में मिलने का अनुमान है. यहां ग्राहकों को 10 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सभी जगह LED लाइट्स, 6 एयरबैग्स और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे हाइटेक फीचर्स भी मिल सकते हैं. कंपनी इस कार के साथ 360-डिग्री कैमरा भी देने जिससे सुरक्षा के मामले में नई स्कॉर्पियो एक लाजवाब SUV के रूप में सामने आएगी.


अगले हिस्से में बड़ी ग्रिल


नई जनरेशन स्कॉर्पियो की काफी सारी जानकारी सामने आ चुकी है. रैंडर इमेज में SUV के अगले हिस्से में बड़ी ग्रिल दिखी है जो पूरे अगले हिस्से को घेरती है. इससे जुड़े हुए LED हैडलैंप्स भी इसी गिल का हिस्सा नजर आ रहे हैं. दिखने में नई स्कॉर्पियो काफी दमदार है जिसके साथ शार्क फिन एंटीना, पिछले दरवाजे पर लगा स्पॉइलर, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए है. टेस्टिंग के दौरान दिखी SUV पूरी तरह स्टिकर्स से ढंकी हुई थी, तो बची हुई कुछ जानकारियां सामने नहीं आ पाई हैं. नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के अगले और पिछले हिस्से में दमदार बंपर्स देने के साथ कंपनी ने LED टेललैंप्स दिए हैं.


ये भी पढ़ें : मार्केट में बवाल मचाने आ रही है लोगों की चहेती SUV, Kia और Hyundai की बढ़ेगी टेंशन


पैनरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग


फीचर्स की बात करें तो SUV के साथ संभवतः मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. नई जनरेशन स्कॉर्पियो के साथ 155 बीएचपी ताकत और 360 एनएम पीक टॉर्क बनाने वाला 2.0-लीटर एमहॉक टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 150 बीएचपी ताकत और 300 एनएम पीक टॉर्क बनाने वाले इंजन विकल्प मिल सकते हैं. कंपनी इन दोनों इंजन विकल्पों को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दे सकती है.