2023 Hyundai i20 Facelift: हुंडई मोटर इंडिया अगले महीने (जुलाई 2023) की शुरुआत में Exter micro SUV को रोल आउट करने के लिए तैयार है. इसके अलावा, कंपनी ने देश में अपडेटेड i20 हैचबैक की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. टेस्टिंग के दौरान जो मॉडल दिखा, उसके काफी बाहरी हिस्से को कलर किया हुआ था ताकि उसके डिज़ाइन का खुलासा ना हो सके लेकिन फिर भी कार के नए डिज़ाइन वाले अलॉय व्हील्स और टेललैंप देख जा सकते थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैचबैक का अपडेटेड वर्जन रिवाइज्ड फ्रंट और रियर बंपर, नए हेडलैंप क्लस्टर के साथ थोड़े रिपोजिशन्ड एलईडी डीआरएल और एरो-शेप्ड इनलेट्स के साथ ग्रिल मिल सकती है. टेललैंप्स को जेड-शेप्ड एलईडी डिजाइन एलिमेंट के साथ दिया जा सकता है. नई 2023 Hyundai i20 फेसलिफ्ट के इंटीरियर की जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि, इसमें नई थीम और नई अपहोल्स्ट्री मिलने की उम्मीद है. इस हैचबैक में एंबिएंट लाइटिंग, डैशकैम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और स्टैंडर्ड 6 एयरबैग मिल सकते हैं. 


इसके अलावा, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस फोन चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को देना जारी रखा जाएगा. मौजूदा इंजन सेटअप ही बरकरार रखे जाने की संभावना है. नई 2023 Hyundai i20 फेसलिफ्ट में 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन की पेशकश जारी रहने की उम्मीद है, जो जो क्रमशः 114Nm/83PS और 172Nm/120PS जनरेट करते हैं. 


इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले ट्रांसमिशन ऑप्शन ही मिल सकते हैं, जो 5-स्पीड मैनुअल, सीवीटी ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक हैं. कार निर्माता ने अभी तक इसकी लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपडेटेड अपडेटेड i20 को इसी साल त्योहारी सीजन तक लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. वर्तमान में i20 मॉडल लाइनअप 7.46 लाख रुपये से 11.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की प्राइस रेंज में है.


यह भी पढ़ें-
देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें