Jawa Yezdi Motorcycles ने Jawa 42 बॉबर का नया ब्लैक मिरर एडिशन लॉन्च किया है. यह नया वेरिएंट 2.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ जावा 42 बॉबर रेंज में टॉप पर है. नए ब्लैक एडिशन मॉडल को न केवल कॉस्मेटिक अपडेट मिलते हैं बल्कि रेगुलर जावा 42 बॉबर की तुलना में मैकेनिकल अपग्रेड भी मिलते हैं. ब्लैक मिरर एडिशन में सबसे बड़ा स्टाइलिंग अपडेट क्रोम-एम्बेलिश्ड फ्यूल टैंक है, जो पुराने जमाने के प्रतिष्ठित जावा की याद दिलाता है. क्रोम-फिनिश्ड ट्रीटमेंट के साथ कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक एक्सेंट्स दिए गए हैं, जो बाइक को स्पोर्टीनेस का एहसास देते हैं. इसमें डायमंड-कट अलॉय व्हील भी मिलते हैं, जिनमें अब ट्यूबलेस टायर लगे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर एडिशन के फीचर और इंजन


सिंगल राइडर सीट, बार-एंड मिरर, ब्लैक्ड-आउट इंटरनल्स और रनिंग गियर, गोलाकार हेडलैंप और टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक जैसे विजुअल हाइलाइट्स के साथ बाकी स्टाइल बरकरार है. जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर को पावर देने के लिए 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 29 bhp और 32.7Nm जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स है. कंपनी ने पावरट्रेन में कुछ छोटे लेकिन महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. पुराने 33 मिमी थ्रॉटल बॉडी को नए और बेहतर 38 मिमी थ्रॉटल बॉडी से बदल दिया गया है.


इसके अलावा, बाइक निर्माता ने इंजन और फ्यूल मैपिंग में भी बदलाव किया है. इसके अलावा जावा ने गियर और इंजन कवर में भी बदलाव किया है. स्लिप और असिस्ट क्लच के जुड़ने से गियर शिफ्ट अब आसान हो गया है. एडजस्टेबल सीट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल कंसोल और एलईडी लाइटिंग जैसे अन्य फीचर्स को जावा 42 बॉबर के स्टैंडर्ड वेरिएंट से आगे बढ़ाया गया है और इसमें भी दिया गया है. 42 बॉबर लाइनअप में अन्य कलर ऑप्शन्स में मिस्टिक कॉपर, मूनस्टोन व्हाइट और जैस्पर रेड कलर शामिल हैं, जिनकी कीमत 2.12 लाख से 2.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.