OMG! Porsche ने लॉन्च की 272kmph टॉप स्पीड वाली धांसू कार, कीमत 1.7 करोड़ रुपये
New Porsche Panamera: पॉर्शे ने भारत में नई पनामेरा (Panamera) लॉन्च कर दी है. यह तीसरी पीढ़ी की पॉर्शे पनामेरा है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.78 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है.
New Porsche Panamera Details: पॉर्शे ने भारत में नई पनामेरा (Panamera) लॉन्च कर दी है. यह तीसरी पीढ़ी की पॉर्शे पनामेरा है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.78 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. कार की डिलीवरी शुरू हो गई है. इसकी बुकिंग भारत में सभी से शुरू हो गई थी, जब इसे ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया गया था.
नई पनामेरा में इसकी आईडेंटिकल डिजाइन लैंग्वेज ही रिटेन की गई है. कंपनी इसमें कई ऑप्शनल फीचर्स दे रही है, जिनमें 10.9 इंच की फ्रंट पैसेंजर डिस्प्ले भी शामिल है. पनामेरा में मिलने वाले स्टैंडर्ड फीचर्स में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, 8-वे एडजस्टेबल सीट्स और पार्किंग असिस्टेंस सहित बहुत कुछ मिलता है.
भारत में पनामेरा सिर्फ 2.9-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन के साथ ही बेची जाएगी. ये इंजन 353bhp पावर और 500Nm टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. ये कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.2 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 272 किमी/घंटा है.
गौर करने वाली बात ये है कि कंपनी ग्लोबल मार्केट्स में पनामेरा का हाइब्रिड वर्जन और V8 वर्जन भी बेचती है. लेकिन, ये पावरट्रेन भारत में उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. हालांकि, इच्छुक ग्राहक इन्हें इम्पोर्ट जरूर करवा सकते हैं.
बता दें कि पोर्शे ने 2023 के दौरान भारत में 914 कारें बेची थीं, जो इसकी किसी एक साल में बेस्ट रिटेल बिक्री है. सालाना आधार पर इसकी बिक्री 17% बढ़ोतरी थी. पोर्शे इंडिया के बयान के अनुसार, कंपनी ने साल 2023 में सबसे ज्यादा 113 टायकन डिलीवर की हैं.
इसके अलावा, 911 मॉडल की रिकॉर्ड 65 यूनिट्स की सप्लाई की गई. गौरतलब है कि साल 2023 में पोर्श की सबसे ज्यादा बिकी टायकन की कीमत 1.61 करोड़ रुपये से शुरू होती है.