Skoda Superb: स्कोडा कारों की ड्राइविंग एक्सपीरियंस को लेकर हमेशा तारीफ होती है. स्कोडा सुपर्ब की भी होती थी. लेकिन, अप्रैल 2023 में लागू किए गए सख्त बीएस-6 फेज-2 उत्सर्जन मानकों के कारण तीसरी पीढ़ी की सुपर्ब को बंद कर दिया गया है. अब स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) की भारत में वापसी होने वाली है. चौथी पीढ़ी की स्कोडा सुपर्ब को जल्द ही यहां लॉन्च किए जाने की तैयारी है. यह कंप्लीटली बिल्ट अप (सीबीयू) यूनिट के तौर पर बिकेगी और सीमित संख्या में उपलब्ध होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रिम और कलर


नई स्कोडा सुपर्ब को सिंगल, फुली-लोडेड एल-एंड-के ट्रिम में पेश किया जाएगा. यह तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जो वॉटर वर्ल्ड ग्रीन, रोसो ब्रुनेलो और मैजिक ब्लैक होंगे.


एडीएएस और अन्य फीचर्स


यह एडीएएस से लैस भारत की पहली स्कोडा कार होगा. इसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल (210 किमी प्रति घंटे की गति तक), लेन-कीपिंग असिस्ट, पार्क असिस्ट सहित कई फीचर्स मिलने की उम्मीद है. सेडान में 360-डिग्री कैमरा, 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 1.26-इंच डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स भी होंगे.


सेफ्टी और साइज 


नया सुपर्ब में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 9 एयरबैग और स्कोडा की एडेप्टिव चेसिस कंट्रोल तकनीक स्टैंडर्ड तौर पर मिल सकती है. नई सेडान पिछले पीढ़ी की तुलना में बड़ी होगी. यह 43 मिमी लंबी और 12 मिमी ऊंची हो सकती है. इसके अलावा, इसका बूट स्पेस 20 लीटर बढ़ गया है. इसमें 17 इंच अलॉय व्हील होंगे. डिजाइन हाइलाइट्स में सिग्नेचर एल-शेप्ड एलईडी हेडलाइट्स, लिप स्पॉइलर और पीछे की तरफ सी-शेप्ड एलईडी टेललाइट्स शामिल हैं.


पावरट्रेन


स्कोडा ने अभी तक भारत में नई सुपर्ब के लिए पावरट्रेन विकल्पों का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, इसमें वही पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प बरकरार रहने की संभावना है, जिन्हें बीएस-6 फेज-2 उत्सर्जन मानकों के अनुकूल बनाया जाएगा. हालांकि, साथ में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया जा सकता है.