आ गई नई Tata Harrier, सिर्फ इतने लाख रुपये से कीमत शुरू; जानें फीचर्स
2023 Tata Harrier: नई 2023 टाटा हैरियर फेसलिफ्ट आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गई है. यह चार ट्रिम लेवल- स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फियरलेस में उपलब्ध है.
2023 Tata Harrier Price List: नई 2023 टाटा हैरियर फेसलिफ्ट आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गई है. यह चार ट्रिम लेवल- स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फियरलेस में उपलब्ध है. कीमत की बात करें तो नई हैरियर मैनुअल की कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू होकर 24.49 लाख रुपये तक जाती है जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट और डार्क एडिशन की कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है. यह सभी कीमतें इंट्रोटक्टरी और एक्स-शोरूम हैं. इस कीमत पर हैरियर, जीप कम्पास और एमजी हेक्टर जैसी एसयूवी से मुकबला करेगी.
वेरिएंट्स की कीमतें
-- Smart MT: 15.49 लाख रुपये
-- Pure MT: 16.99 लाख रुपये
-- Pure+ MT (Sunroof Opt): 18.69 लाख रुपये
-- Adventure MT: 20.19 लाख रुपये
-- Adventure+ MT (ADAS Opt): 21.69 लाख रुपये
-- Fearless MT: 22.99 लाख रुपये
-- Fearless+ MT: 24.49 लाख रुपये
इंजन
इसके सभी वेरिएंट में 2.0L टर्बो डीजल इंजन मिलेगा, जिसे प्री-फेसलिफ्ट वर्जन से ही लिया गया है. यह 170PS पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है. खरीदारों को इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है. ऑटोमेटिक वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी मिलता है. टाटा का दावा है कि अपडेटेड हैरियर मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ क्रमशः 16.08kmpl और 14.60kmpl का माइलेज दे सकती है.
फीचर्स
नई टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर, दोनों में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिले हैं. अब इसमें लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के साथ बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसके साथ ही, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है. इसमें 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है, जिसपर टाटा का बैकलिट लोगो है. इसमें दो टॉगल के साथ नया टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल है. इसके अलावा, डैशबोर्ड को लेदरेट पैडिंग और ग्लोसी ब्लैक सरफेस के साथ फ्रेश फिनिश दी गई है. इनके अलावा भी कई फीचर्स हैं.