2023 Tata Nexon Facelift Bookings Open: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अब आधिकारिक तौर पर नई नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. इच्छुक खरीदार 2023 टाटा नेक्सन को ऑनलाइन या अधिकृत डीलरशिप नेटवर्क से बुक कर सकते हैं. हालांकि, इसकी कीमतों का ऐलान अभी नहीं हुआ है. कंपनी 14 सितंबर 2023 को कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतें जारी करेगी. इससे पहले नेक्सन फेसलिफ्ट का इलेक्ट्रिक वर्जन 7 सितंबर 2023 को पेश किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर


नई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में कई डिजाइन और फीचर अपडेट्स हैं. इंटीरियर को भी रिवाइज्ड किया गया है. खैर, शुरुआत एक्सटीरियर से करते हैं. इसके एक्सटीरियर में नए डिज़ाइन के डीआरएल और हेडलाइट्स मिलेंगी. इसके साथ ही, फ्रंट सेक्शन ज्यादा स्लीक नजर आएगा. नेक्सन फेसलिफ्ट को 6 कलर ऑप्शन- पर्पल, ब्लू, ग्रे, डार्क ग्रे, व्हाइट और रेड में उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें रिवाइज्ड फ्रंट बम्पर मिलेगा. व्हील डिज़ाइन भी नया होगा. रियर में नया बम्पर डिज़ाइन और नए टेल लैंप्स हैं, जो कनेक्टेड हैं. 


नेक्सन फेसलिफ्ट का इंटीरियर और फीचर्स


इसके इंटीरियर में बड़े बदलाव मिलेंगे. इसमें नया दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच-ऑपरेटेड एफएटीसी पैनल, हाइट-एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, जेबीएल स्पीकर, सनरूफ, रियर एसी वेंट, कनेक्टेड कार टेक, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ऑल सीट 3-पॉइंट सीटबेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ऑटो-डिमिंग रियरव्यू मिरर जैसे फीचर्स मिलेंगे.


नेक्सन फेसलिफ्ट पावरट्रेन ऑप्शन


नई Nexon फेसलिफ्ट में 118bhp जनरेट करने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होगा. इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AMT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेगा. वहीं, 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा, जो 113bhp जनरेट करेगा. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन होगा. इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में मौजूदा पावरट्रेन ही मिल सकता है.