Toyota Fortuner Leader: जापानी ऑटोमेकर ने थाईलैंड में नया टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर मॉडल पेश किया है. मॉडल तीन वेरिएंट- लीडर G, लीडर V 2WD और लीडर V 4WD में आएगा, इनकी क्रमशः कीमत 1,371,000 baht (29.85 लाख रुपये), 1,490,000 bhat (32.42 लाख रुपये) और 1,560,000 bhat (33.94 लाख रुपये) है. एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ खास बदलाव किए गए हैं. हालांकि, यह मॉडल पुराने 2.4L टर्बो डीजल इंजन के साथ ही पेश किया गया है, यह इंजन 150PS पावर और 400Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें पैडल शिफ्टर और सीक्वेंशियल शिफ्ट के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स गया है. एसयूवी में तीन ड्राइविंग मोड- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजाइन में बदलाव की बात करें तो नई टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर में नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल और बंपर दिया गया है, जो देखने में बिल्कुल फॉर्च्यूनर लीजेंडर जैसा है. ब्लैक-आउट साइड स्टेप्स, नए डिज़ाइन किए गए 18-इंच व्हील्स, लीडर एम्बलम और एलईडी रियर टेललैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इसके लुक में और इजाफा कर रहे हैं. एसयूवी में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसमें डुअल जोन एसी भी दिया गया है. इसमें नया ऑप्टिट्रॉन क्लस्टर मिलता है. इसमें 4.2-इंच TFT MID, लेदर सीट, 4-वे एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, 12V चार्जिंग सॉकेट, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर और 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स भी हैं.


सेफ्टी फ्रंट पर फॉर्च्यूनर लीडर ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 7 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, फ्रंट और रियर सेंसर, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, बर्गलर अलार्म सिस्टम, इम्मोबिलाइज़र और 6-पोजिशन पार्किंग सेंसर अलार्म मिलता है. टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर को 6 बाहरी रंग विकल्पों में पेश किया गया है, जो सिल्वर मेटैलिक, इमोशनल रेड, डार्क ग्रे मैटेलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, ब्लू डार्क मीका और ब्लैक एटिट्यूड माइका हैं. क्योंकि, यह मॉडल थाईलैंड में लॉन्च हुआ है तो भारत में लोग अभी इसे नहीं खरीद पाएंगे.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर