Hydrogen & Green Fuel Vehicles In India: भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा, ‘‘हाइड्रोजन भविष्य का फ्यूल है और आने वाले सालों में देश में व्हीकल हाइड्रोजन तथा ग्रीन फ्यूल से चलेंगे.’’ बेगुसराय में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, ‘‘भारत हर साल फॉसिल फ्यूल का आयात करता है. अब हमारे किसान ग्रीन फ्यूल और ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करेंगे. हाइड्रोजन भविष्य का फ्यूल है और आने वाले सालों में देश में व्हीकल हाइड्रोजन तथा ग्रीन फ्यूल से चलेंगे.’’ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के समग्र विकास के साथ-साथ किसानों के कल्याण के लिए भी काम कर रहे हैं.’’ गडकरी ने कहा, ‘‘एथेनॉल की बढ़ती मांग भारत की कृषि अर्थव्यवस्था को बदल देगी. इससे किसान ‘‘ऊर्जा दाता’’ बन जाएंगे और वे अब केवल ‘‘अन्नदाता’’ नहीं रहेंगे. इथेनॉल से चल सकने वाले इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स फ्यूल बेस्ड व्हीकल किसानों को समृद्ध बनाएंगे. 


उन्होंने कहा, "इथेनॉल उद्योग किसानों के लिए एक वरदान है. देश में इथेनॉल की मांग बढ़ेगी. यह निश्चित रूप से भारत की कृषि अर्थव्यवस्था को बदल देगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक बार फिर दोहरा रहा हूं कि हमारे किसान जल्द ही ‘‘ऊर्जा दाता’’ बन जाएंगे." उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि अगले कुछ सालों में मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, कारें 100 प्रतिशत इथेनॉल आधारित हों.’’


गौरतलब है कि नितिन गडकरी कई मौकों पर ग्रीन मोबिलिटी, हाइड्रोजन और फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल्स की वकालत करते रहे हैं. भारत सरकार फॉसिल फ्यूल इंपोर्ट को कम करने के लिए इसके अल्टरनेट फ्यूल को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है. यही नहीं, सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल पर भी काफी ध्यान दे रही है. इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने और बनाने को लेकर स्कीम्स भी पेश की गई हैं ताकि इन्हें बढ़ावा मिल सके.


(इनपुट- भाषा)