लॉन्च हो गई ये भयंकर पावरफुल Sport Bike, कीमत 42 लाख रुपये, डिजाइन भी धांसू
Norton V4CR: ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता नॉर्टन ने अपनी पहली और सबसे पावरफुल नेकेड स्पोर्टबाइक- नॉर्टन वी4सीआर (Norton V4CR) लॉन्च कर दी है. इसकी कीमत £41,999 (लगभग 42.81 लाख रुपये) होगी.
Norton V4CR Naked Sport Bike: ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता नॉर्टन ने अपनी पहली और सबसे पावरफुल नेकेड स्पोर्टबाइक- नॉर्टन वी4सीआर (Norton V4CR) लॉन्च कर दी है. इस बाइक की सिर्फ 200 यूनिट बनाने की योजना है और प्रत्येक की कीमत £41,999 (लगभग 42.81 लाख रुपये) होगी. नॉर्टन वी4सीआर मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए नॉर्टन ने 1200cc, 72-डिग्री V4 इंजन का इस्तेमाल किया है, जिसे बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह 185bhp और 125Nm टार्क जनरेट करता है.
आगे और पीछे, दोनों सस्पेंशन में पूरी तरह से एडजस्टेबल ओहलिन्स का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, ब्रेकिंग के लिए ब्रेम्बो कॉलिपर्स दिए गए हैं. नॉर्टन V4CR में लीन-एंगल सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल और तीन इंजन मोड मिलते हैं. मोटरसाइकिल में कीलेस इग्निशन और फुल-कलर छह इंच टीएफटी डिस्प्ले है.
नॉर्टन V4CR में हैंड-बिल्ट एल्यूमीनियम फ्रेम, टाइटेनियम एग्जॉस्ट सिस्टम और एक्सपोस्ड एयर इनटेक मिलता है. इसकी शॉर्ट बॉडी और स्टबी टेल सेक्शन मोटरसाइकिल को एग्रेसिव स्टांस देता है. इसमें एलईडी हेडलाइटिंग का इस्तेमाल किया गया और 15-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.
नॉर्टन मोटरसाइकल के सीईओ डॉ रॉबर्ट हेन्शेल ने कहा, "नॉर्टन वी4सीआर इंपेकेबल डिजाइन और इंटॉक्सिकेटिंग परफॉर्मेंस का एक रॉ एक्सप्रेशन है. इसके लिए हमने वी4एसवी की इंजीनियरिंग को लिया है." उन्होंने कहा, "V4CR पहला पूरी तरह से नया मॉडल है, जिसे हमने बनाया है."
उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग और डिज़ाइन टीमें शुरुआती स्केच से लेकर कॉन्सेप्ट प्रोडक्शन तक और फिर फाइनल फिनिशिंग टच देने तक सावधानी के साथ आगे बढ़ीं. यह बाइक पिछले तीन सालों में हमारी लर्निंग्स और निवेश का आउटकम है और उन्हें अब खुशी है कि इसे लॉन्च किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स