Ola electric scooters: भारत की दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपनी दिसंबर महीने की बिक्री आंकड़ों बता दिए हैं. कंपनी को ग्राहकों का शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है, जिसके साथ यह टॉप पर बनी हुई है. दिसंबर 2022 में कंपनी ने 25,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है. जहां दिसंबर आम तौर पर ऑटोमोबाइल बिक्री के लिए एक सुस्त महीना होता है, ओला ने न केवल अपनी स्पीड को बनाए रखने में कामयाबी हासिल की है बल्कि देश में किसी भी ईवी निर्माता के लिए रिकॉर्ड बिक्री भी दर्ज की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30% से ज्यादा मार्केट शेयर
बिक्री में लगातार बढ़ोतरी के साथ, ओला दिसंबर के दौरान अपनी बाजार हिस्सेदारी को 30% से ऊपर तक बढ़ाने में सफल रही है. कंपनी को यह सफलता अपने ओला S1 स्कूटर के जरिए मिली है. फिलहाल कंपनी के पोर्टफोलियो में S1 Air, S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. इनमें सबसे ज्यादा रेंज ओला एस1 प्रो देता है, जो फुल चार्ज में 181KM चल सकता है. जहां ओला एस1 एयर की कीमत 84,999 रुपये और वहीं एस1 की कीमत 99,999 रुपये और तथा एस1 प्रो की कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.


कंपनी के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा, “ग्लोबल ईवी हब बनने की दिशा में 2022 भारत की यात्रा में महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ है. ओला में, हम मिशन इलेक्ट्रिक के लिए प्रतिबद्ध हैं और ईवी अपनाने और देश भर में पैठ बनाने में कामयाब रहे हैं. ओला अब देश की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती ईवी कंपनी है. अगर पिछले साल ने हमें भारत के ईवी बाजार की सही क्षमता दिखाई है, तो अगला साल देश में ईवी के लिए दरवाजे खोलने के लिए तैयार है."


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं