Ola Electric Scooter Charger Cost: ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदारों को चार्जर की कीमत वापस करने का ऐलान किया है. कंपनी ने ट्विटर पर बयान जारी करके कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग ने पिछले कुछ सालों में अभूतपूर्व सफलता दर्ज की है. कंपनी ने कहा, ‘‘उद्योग की अग्रणी फर्म के रूप में हम अपने ग्राहकों को पहले रखते हैं. इसलिए, अन्य बातों को अलग रखते हुए हमने सभी पात्र ग्राहकों को चार्जर का पैसा लौटाने का फैसला किया है.’’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा कि यह कदम न केवल ईवी क्रांति के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है बल्कि इससे ग्राहकों का भरोसा भी मजबूत होगा. हालांकि, ओला ने यह नहीं बताया कि वह कितनी राशि लौटाएगी. इससे पहले की कुछ मीडिया रिपोर्ट में सरकारी अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा जा रहा था कि यह राशि (कुल) लगभग 130 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.


मार्च में किया था ये बड़ा ऐलान


मार्च में ओला इलेक्ट्रिक ने घोषणा की थी कि वह अपने ग्राहकों को ओला एस1 (Ola S1) स्कूटर के फ्रंट फोर्क आर्म को फ्री में बदलने का ऑप्शन दे रही है. दरअसल, कई ग्राहकों को स्कूटर की फ्रंट फोर्क आर्म में परेशानी की शिकायतें थीं, जो कंपनी के पास तक पहुंच रही थीं. 


इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एस1 ग्राहकों को स्कूटर की फ्रंट फोर्क आर्म बदलवाने का ऑप्शन दिया था. हालांकि, कंपनी ने एस1 (Ola S1) के फ्रंट फोर्क आर्म की सेफ्टी की चिंताओं को 'निराधार' बताया था लेकिन साथ ही ग्राहकों को उनके स्कूटर में नए फ्रंट फोर्क अपग्रेड कराने का भी ऑप्शन दिया था. 


ओला इलेक्ट्रिक के अनुसार, यह कदम (रिकॉल) स्कूटर को ज्यादा टिकाऊ और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए "निरंतर इंजीनियरिंग तथा डिजाइन सुधार प्रक्रिया" का हिस्सा था.


Mileage की टेंशन भुला देगी ये बाइक, 1 लीटर में 75KM दौड़ती है, कीमत बस 62 हजार
कभी धड़ाधड़ बिकती थी Rajdoot, इस वजह से हुई मार्केट से गायब, सामने आया 33 साल पुराना वीडियो
Salman Khan की बुलेटप्रूफ कार, Sniper राइफल भी नहीं बिगाड़ पाएगी कुछ, ऐसे हैं फीचर्स
Car Bootspace: कार की डिक्की को लीटर में क्यों नापते हैं? बड़ी ही अजीब है वजह
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
Second Hand Car लेते वक्त इन फ्रॉड से बच जाना, नहीं तो सस्ती गाड़ी पड़ जाएगी महंगी
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Alloy Wheel या Steel Wheel में कौन है बेस्ट, सच जान लिया तो कभी नहीं करेंगे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च