Vehicles Sales: त्योहारों के दौरान मांग में मजबूती के चलते देश में यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री में उछाल आया है. पिछले महीने यानी सितंबर में सालाना आधार पर बिक्री 92 प्रतिशत बढ़कर 3,07,389 यूनिट पर पहुंच गई. वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने यह जानकारी दी है. संगठन की ओर से बताया गया कि त्योहारी सीजन में मजबूत मांग के चलते बिक्री में बढ़त देखी गई है. सितंबर 2021 में डीलरों को 1,60,212 यात्री वाहनों की आपूर्ति हुई थी जबकि सितंबर 2022 में 3,07,389 वाहनों की आपूर्ति हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी आया उछाल


SIAM के आंकड़ों के अनुसार, दोपहिया वाहनों की बिक्री भी सितंबर, 2022 में 13 प्रतिशत (सालाना आधार पर) बढ़कर 17,35,199 यूनिट पर पहुंच गई, जो सितंबर 2021 में 15,37,604 यूनिट थी. वहीं, इस दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़ी और 11,14,667 यूनिट पर पहुंच गई जबकि एक साल पहले समान अवधि यानी सितंबर 2021 में यह 9,48,161 यूनिट थी. पिछले महीने (सितंबर 2022) स्कूटर्स की बिक्री भी 9 प्रतिशत बढ़कर 5,72,919 यूनिट हो गई, जो बीते सितंबर (2021) में 5,27,779 यूनिट थी.


जुलाई-सितंबर तिमाही में खूब हुई बिक्री


चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में पीवी यानी पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 38 प्रतिशत बढ़कर 10,26,309 यूनिट पर पहुंच गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7,41,442 यूनिट थी. इसके अलावा, अगर सभी श्रेणियों की बात तो कुल बिक्री बढ़कर 60,52,628 यूनिट हो गई, जो बीते साल समान अवधि में 51,15,112 यूनिट थी. यानी, कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ है, जो ऑटो इंडस्ट्री के लिए अच्छा संकेत है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर