Passenger Vehicles Sales- SIAM: घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री बढ़ी है, जून में यह सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 3,27,487 यूनिट्स पर पहुंच गई. उद्योग निकाय सियाम (SIAM) ने बुधवार को यह जानकारी दी और साथ ही बताया कि मल्टी यूटिलिटी वाहनों की भी अच्छी मांग बनी हुई है. आंकड़ों के मुताबिक जून 2022 में डीलरों को 3,20,985 यात्री वाहन भेजे गए थे जबकि जून 2023 में 3,27,487 वाहन भेजे गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SIAM ने कहा कि पिछले महीने दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 13,30,826 यूनिट हो गई जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 13,08,764 यूनिट थी. बयान के मुताबिक, समीक्षाधीन महीने में तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री लगभग दो गुना बढ़कर 53,019 यूनिट हो गईजबकि जून 2022 में यह 26,701 यूनिट थी.


आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री नौ प्रतिशत बढ़ी है. समीक्षाधीन अवधि में यह बढ़कर 9,95,974 यूनिट पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 9,10,495 यूनिट थी. sअप्रैल-जून तिमाही में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ी और 41,40,964 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 37,24,533 यूनिट थी. 


हालांकि, दूसरी ओर वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री घटी है, यह घटकर 2,17,046 यूनिट पर आ गई. SIAM  के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा, 'यात्री वाहनों, दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री 2023-24 की पहली तिमाही में अच्छी रही है. हालांकि, कुछ उप-खंडों में सालाना आधार पर मामूली गिरावट हुई है.'


उन्होंने कहा कि 'बेहतर मानसून और महंगाई कम होने की उम्मीदों के साथ उद्योग को बिक्री में वृद्धि की उम्मीद है. हालांकि, ऊंची ब्याज दरें चिंता का विषय बनी हुई हैं.'


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स