ऐसी दिखती है Honda Elevate SUV, 5 तस्वीरों में देखिए पूरा डिजाइन

Honda Elevate: होंडा ने अपनी नई मिड साइज एसयूवी- Elevate पेश कर दी है. इसके साथ ही, कंपनी के पास भारतीय पोर्टफोलियो में अब कुल 3 मॉडल (सिटी और अमेज सहित) हो गए हैं. नीचे हमने Elevate की पांच तस्वीरें दिखाई हैं और इससे जुड़ी जानकारी दी गई है.

लक्ष्य राणा Jun 06, 2023, 13:49 PM IST
1/5

Honda Elevate

Honda Elevate की बुकिंग अगले महीने (जुलाई) से शुरू होगी जबकि इसे बिक्री के लिए आने वाले त्योहारी सीजन के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा. इसका डिज़ाइन नई-पीढ़ी की CR-V और WR-V से प्रेरित है, जो कुछ वैश्विक बाजारों में पहले से उपलब्ध हैं.

2/5

Honda Elevate

इसमें 1.5L, 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह 121bhp पावर जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT का ऑप्शन है. पहले उम्मीद थी कि इसमें 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन भी होगा लेकिन वह नहीं दिया गया है.

3/5

Honda Elevate

एलिवेट में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्ज, कनेक्टेड कार टेक सहित कई फीचर्स हैं. 

4/5

Honda Elevate

इसमें सिंगल-पैन सनरूफ दी गई है जबकि सेगमेंट की अधिकांश एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ मिलती है. इसमें ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया गया है, जिसे कंपनी होंडा सेंसिंग कहती है. 

5/5

Honda Elevate

इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, रोड डिपार्चर वार्निंग और ऑटोमैटिक हाई बीम असिस्ट जैसी फीचर्स हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link