Highway Security Manipur: 10वीं और 11वीं भारतीय रिजर्व बटालियन के जवानों को स्पेशल ट्रेंनिग से गुजरना होगा, ताकि हर मुश्किल सिचुएशन के लिए तैयार रहे और उन्हें राजमार्ग सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया जा सके.
Trending Photos
Manipur IRB Police Special Training: मणिपुर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने एक नया कदम उठाया है. मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने घोषणा की है कि भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) की 10वीं और 11वीं बटालियन के नवनियुक्त कर्मियों को पंगेई स्थित मणिपुर पुलिस ट्रेनिंग केंद्र में विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य उन्हें राजमार्ग सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार करना है.
राजमार्ग सुरक्षा पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने बताया कि इन नवनियुक्त कर्मियों में से कुछ को राजमार्ग सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. मणिपुर में राजमार्गों की सुरक्षा को प्रायरिटी देते हुए सरकार ने नए उपकरणों की खरीदारी की है, जिससे भीड़ प्रबंधन और कानून व्यवस्था में सुधार होगा.
पंगेई ट्रेनिंग केंद्र में स्पेशल सेशन
राज्यभर में तैनाती से पहले सभी रंगरूटों को पंगेई केंद्र में ट्रेनिंग दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा, "अगर इन्हें सीधे थानों में तैनात किया गया तो उनका मनोबल गिर सकता है." इस विशेष ट्रेनिंग से पुलिसकर्मियों को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार किया जाएगा.
पुलिस बल की ताकत और मनोबल को बढ़ावा
मुख्यमंत्री सिंह ने पुलिस बल को "समाज की रीढ़" बताया और जोर देकर कहा कि उनका मनोबल बनाए रखना अत्यंत जरूरी है. उन्होंने युवाओं के माता-पिता से अनुरोध किया कि वे स्थानांतरण के लिए दबाव न डालें और कर्मियों को राज्य और देश की सेवा करने दें.
नए बैरक और सुविधाओं का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने पंगेई पुलिस ट्रेनिंग केंद्र में नए बैरकों का निरीक्षण किया, जिन्हें जल्द ही ट्रेनिंग उद्देश्यों के लिए उपयोग में लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि नुंग्बा और सैवोम में बटालियन मुख्यालयों में निर्माण कार्य जारी है. यह केंद्र आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा ताकि कर्मियों को हाई लेवल ट्रेनिंग दी जा सके.
सरकार की प्रतिबद्धता
सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मणिपुर सरकार पुलिस बल को बेहतर सुविधाएं और ट्रेनिंग देने के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम राज्य में मौजूदा चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना करने के लिए जरूरी है.
(इनपुट - भाषा)