नई दिल्लीः रेनॉ इंडिया ने फरवरी 2022 में अपनी सभी कारों पर 1.30 लाख रुपये तक के ऑफर्स दिए हैं जो क्विड, ट्राइबर, डस्टर और काइगर पर दिए जा रहे हैं. ये ऑफर्स कंपनी ने नए, मौजूदा और ग्रामीण ग्राहकों के लिए दिए हैं. रेनॉ कारों पर सभी डिस्काउंट 28 फरवरी तक ही मान्य होंगे. तो हम आपको बता रहे हैं कि कंपनी ने किस कार पर कितना डिस्काउंट दिया है.


रेनॉ क्विड


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेनॉ क्विड पर कुल 35,000 रुपये तक लाभ दिए गए हैं जिनमें 10,000 रुपये तक नकद डिस्काउंट, 1.0-लीटर मॉडल पर 15,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 0.8-लीटर मॉडल पर 10,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. इसके अलावा लॉयल्टी बोनस के लिए अलग से 37,000 रुपये तक लाभ और पुरानी कार स्क्रैप कराने पर 10,000 रुपये तक फायदा दिया जा रहा है.


रेनॉ काइगर


रेनॉ इंडिया ने काइगर एसयूवी पर कुल 65,000 रुपये तक ऑफर्स दिए हैं जिसमें लॉयल्टी बोनस के लिए 55,000 रुपये, कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए 10,000 रुपये और ग्रामीण ग्राहकों के लिए 5,000 रुपये के लाभ दिए गए हैं. लॉयल्टी बोनस के बदले में आपको कैश डिस्काउंट, बढ़ी हुई वारंटी और काफी फायनेंस विकल्प मुहैया कराए जाएंगे. काइगर के सिर्फ आरएक्सई वेरिएंट पर लॉयल्टी बोनस दिया गया है.


ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki कार खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, कंपनी इन कारों पर दे रही धांसू ऑफर्स


रेनॉ डस्टर


कंपनी ने इस एसयूवी पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया है जो कुल 1.30 लाख रुपये तक है. इसमें आरएक्सजैड 1.5-लीटर मॉडल को छोड़कर बाकी सब पर 50,000 रुपये का नकद लाभ, एक्सचेंज बोनस के 50,000 और कॉर्पोरेट के अलावा रूरल डिस्काउंट के लिए क्रमशः 30,000 रुपये और 15,000 रुपये तक लाभ दिया गया है. इसके अलावा 1.10 लाख रुपये तक लॉयल्टी बोनस और पुरानी कार स्क्रैप कराने पर 10,000 रुपये तक फायदा मिला है.


रेनॉ ट्राइबर


इस कार पर रेनॉ ने कुल 40,000 रुपये तक ऑफर्स दिए हैं जिनमें आरएक्सई वेरिएंट के अलावा सभी पर 10,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट मिला है. 2022 मॉडल में सभी वेरिएंट्स पर इतनी नकद छूट मिली है. एक्सचेंज बोनस के लिए 10,000 रुपये तक मिला है, वहीं कॉर्पोरेट और रूरल डिस्काउंट क्रमशः 10,000 रुपये और 5,000 रुपये तक उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा अगर आप पहले से रेनॉ ग्राहक हैं तो आपको 44,000 रुपये तक लॉयल्टी बोनस मिलेगा. पुरानी कार स्क्रैप कराने पर 10,000 रुपये तक लाभ ग्राहकों को मिला है.