दनादन सेल हो रहीं Royal Enfield की बाइक्स, बिक गईं 79,466 यूनिट्स
Royal Enfield bike sales Hike: नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) रॉयल एनफील्ड की दिसंबर, 2024 में कुल बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 79,466 इकाई हो गई. दिसंबर, 2023 में कंपनी ने 63,387 वाहन बेचे थे.
Royal Enfield bike sales Hike: नया साल Royal Enfield के लिए बेहद ही खास है. दरअसल स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में आयशर मोटर्स की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार दिसंबर महीने के दौरान रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री में 25% का उछाल देखा गया है जिसके बाद बिक्री बढ़कर 79,466 यूनिट्स हो गई.
अगर पिछले साल 2023 की बिक्री की बात करें तो इस साल दिसंबर के महीने में 63,887 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. आंकड़ों के मुताबिक 350 सीसी तक की इंजन क्षमता वाले रॉयल एनफील्ड मॉडल की बिक्री में 25% की वृद्धि देखी गई और यह 69,476 यूनिट पर पहुंच गई थी.
इसके अलावा, अगर बात करें 350 सीसी से ऊपर की क्षमता वाली बाइक्स की बिक्री की तो ये लगभग 10,000 बढ़कर 9,990 यूनिट्स हो गई है. रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल का निर्यात भी पिछले साल के मुकाबले बढ़ा है और दोगुना हो गया है.
ये निर्यात 11,575 यूनिट्स का हो गया है जो कंपनी के लिए एक बड़ी बात है. आपको बता दें कि बिक्री और निर्यात के इन आंकड़ों को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि ग्राहक जमकर इन बाइक्स की खरीदारी कर रहे हैं.
बाइक्स की बढ़ी हुई बिक्री के पीछे की वजह की बात करें तो ऐसा माना जा सकता है कि लगातार कम्पनी की तरह से दिए जा रहे अपडेट्स और इंजन से लेकर परफॉर्मेंस में अपडेट्स शामिल हैं, इन बाइक्स को खरीदने के लिए ग्राहकों को कई अच्छे बजट ऑप्शंस भी मिल जाते हैं.