Royal Enfield Sales In August 2023: रॉयल एनफील्ड की बिक्री में अगस्त 2023 के दौरान उछाल देखा गया है. कंपनी ने देश के भीतर और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अच्छा प्रदर्शन किया है. अगर हम 300cc से 400cc सेगमेंट को लें, तो रॉयल एनफील्ड ने 85% से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ इस सेगमेंट पर पूरी तरह से अपना दबदबा बना लिया है. पिछले महीने (अगस्त 2023) में कुल बिक्री (घरेलू + निर्यात) 77,412 यूनिट रही, जो अगस्त 2022 में बेची गई कुल 70,112 यूनिट्स से अधिक है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू बाजार में बिक्री 


रॉयल एनफील्ड ने अगस्त 2023 में घरेलू बाजार में 69,393 यूनिट्स की बिक्री की है. यह अगस्त 2022 में बेची गई 62,892 यूनिट्स की तुलना में 6,501 यूनिट ज्यादा वॉल्यूम है, जो 10.34 प्रतिशत की सालाना वृद्धि है. कंपनी के पोर्टफोलियो में क्लासिक बाइक की सबसे ज्यादा बिक्री हुई, पिछले महीने इसकी 26,118 यूनिट्स बिकी हैं. इसके साथ ही क्लासिक कंपनी के बिक्री चार्ट में सबसे ऊपर रही. 


आरई क्लासिक की बिक्री


इसकी बिक्री में अगस्त 2022 में बेची गई 18,993 यूनिट्स की तुलना में 37.51 प्रतिशत की सालाना वृद्धि हुई है. इतना ही नहीं, आरई क्लासिक की महीना-दर-महीना आधार पर भी बिक्री बढ़ी है. जुलाई 2023 में इसकी 24,889 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, महीना-दर-महीना आधार पर बिक्री में 4.94 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.


RE हंटर 350 की बिक्री 


इसके अलावा, RE हंटर 350 की बिक्री साल-दर-साल और MoM, दोनों आधार पर घटकर 14,161 यूनिट रह गई. यह अगस्त 2022 में बेची गई 18,197 यूनिट्स से 22.18 प्रतिशत कम है जबकि जुलाई 2023 में बेची गई 17,813 यूनिट्स से 20.50 प्रतिशत कम है. 


बुलेट 350 की बिक्री


बुलेट 350 की बिक्री अगस्त 2023 में सालाना आधार पर 65.45 प्रतिशत बढ़ी. अगस्त 2022 में बेची गई 7,618 यूनिट्स बढ़कर यह 12,604 यूनिट्स हो गई. वहीं, MoM बिक्री जुलाई 2023 में बेची गई 5,313 यूनिट्स से 137.23 प्रतिशत बढ़ गई.