Royal Enfield Best Selling Bikes: देश में 350 सीसी बाइक्स को भी खूब पसंद किया जाता है. इस सेगमेंट की बिक्री लगातार बढ़ रही है. अगस्त महीने में भी 350 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में 69.77 फीसदी (सालाना) की ग्रोथ देखी गई है. इस लिस्ट में लंबे समय से रॉयल एनफील्ड की एक बाइक कब्जा जमाए हुए है. Royal Enfield Classic 350 सबसे ज्यादा बिकने वाली 350सीसी बाइक बनी हुई है. लेकिन इसी कंपनी की एक और बाइक है, जिसे जमकर खरीदा जा रहा है. यह हाल ही में आई Royal Enfield Hunter 350 है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बाइक ने आते ही मचाया धमाल
कंपनी ने रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को 7 अगस्त को लॉन्च किया था. इसकी बुकिंग भी 7 अगस्त की शाम को ही शुरू की गई थी. 1 महीने से भी कम समय में यह बाइक दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली 350सीसी बाइक बन गई है. जहां पहले नंबर पर रही क्लासिक 350 की बीते महीने 18,993 यूनिट्स बिकी हैं, वहीं हंटर 350 की 18,197 यूनिट्स बिक गईं. बता दें कि हंटर 350 की कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू होती है. यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक्स में से एक है. 


ये रही टॉप 5 लिस्ट
सबसे ज्यादा बिकने वाली 350 सीसी बाइक्स की बात करें तो तीसरे और चौथे पायदान पर भी रॉयल एनफील्ड के ही मॉडल्स रहे हैं. अगस्त 2022 में तीसरे नंबर पर Meteor 350 रही है, जिसकी कुल 9,362 यूनिट्स बिक गई हैं. इसी तरह चौथे नंबर पर Bullet 350 रही है, जिसकी 7,618 यूनिट्स बिकी हैं. पांचवें और छठे पायदान पर Electra 350 और Honda CB 350 बाइक्स को मौका मिला. इनकी क्रमश: 4,114 यूनिट्स और 3,714 यूनिट्स बिकीं. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर