Upcoming Bikes in india: मोटरसाइकिल फैन्स के लिए अगस्त महीना खास रहने वाला है. इस महीने रॉयल एनफील्ड से लेकर होंडा तक, अपनी नई बाइक्स को लाने जा रही हैं. जहां रॉयल एनफील्ड एक साथ दो बाइक्स लॉन्च कर सकती है, वहीं होंडा भी एक नया मॉडल बाजार में उतार सकती है. यहां हम आपको उन 5 बाइक्स के बारे बता रहे हैं जिन्हें आप इस महीने लॉन्च करने की उम्मीद कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. रॉयल एनफील्ड हंटर 350
यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक हो सकती है. हंटर 350 की लॉन्चिंग 7 अगस्त को हो सकती है. खास बात है कि यह कंपनी की फिलहाल बिकने वाली बाइक्स में सबसे हल्की हो सकती है. इसका वजन सिर्फ 180 किग्रा होगा. बाइक में वही जे सीरीज इंजन दिया जा सकता है, जो Meteor और नई Classic 350 में देखने को मिला था. यह इंजन 20.2hp तक पावर और 27Nm का टॉर्क आउटपुट देता है. इस बाइक की संभावित कीमत 1.5 लाख-1.6 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है. 


2. 2022 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
ऐसी भी खबरें हैं कि कंपनी इसी महीने अपनी बुलेट 350 को नए अवतार में लाने जा रही है. बुलेट 350 वर्तमान में कंपनी की एंट्री-लेवल बाइक है. नेक्स्ट-जेन बुलेट 350 में जे-प्लेटफॉर्म वाले इंजन के साथ ट्रिपर नेविगेशन जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसकी कीमत 1.7 लाख रुपये के आसपास रह सकती है.


3. अपडेटेड हीरो एक्सपल्स 200T
हीरो भी अपनी Xpulse 200T को अपडेट कर सकती है. नए मॉडल में 4V इंजन का सपोर्ट मिल सकता है. 200T कंपनी की एक ऑफ-रोडर है, जिसमें 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. अपडेटेड वर्जन में फोर्क गैटर, एक रिपोज्ड हेडलैंप और नई कलर स्कीम जैसे बदलाव मिल सकते हैं. नए मॉडल की कीमत 1.24 लाख रुपये हो सकती है. 


4. नई होंडा बिगविंग मॉडल
होंडा अपने बिगविंग लाइनअप में नए मॉडल की एंट्री करा सकती है. इसकी लॉन्चिंग 8 अगस्त को की जाएगी. फिलहाल बाइक के नाम या फीचर्स की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. माना जा रहा है कि यह Honda CB500X का अपडेटेड अवतार हो सकता है. 


5. हार्ले डेविडसन नाइटस्टर
हार्ले-डेविडसन ने पिछले साल Sportster S बाइक को पेश किया था. इस साल कंपनी Nightster मॉडल को ला सकती है. इस बाइक में 89HP और 96Nm टॉर्क वाला 975 सीसी इंजन दिया जा सकता है. 


ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.