रॉयल एनफील्ड बाइक्स को चेन्नई में मैन्युफैक्चर किया जाता है. यहीं से इसकी बिक्री पूरे भारत ही नहीं विदेशों में भी होती है. कंपनी भारत के अलावा यूरोप, नॉर्थ अमेरिका और बाकी देशों में अपनी बाइक्स बेचती है. इसके अलावा ब्रिटेन में भी रॉयल एनफील्ड का अच्छा खासा नाम है. अब रॉयल एनफील्ड की एक बाइक ने ब्रिटेन में बिक्री का रिकॉर्ड बना डाला. यह 125cc से ऊपर के सेग्मेंट में बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह बाइक Meteor 350 है. जनवरी 2022 से जुलाई 2022 के बीच Royal Enfield Meteor 350 की ब्रिटेन में 1,135 यूनिट्स बिकी हैं. ब्रिटेन के बाजार में रॉयल एनफील्ड की इस बाइक ने BMW R 1250 GS ADV को पीछे छोड़ दिया. अब तक बीएमडब्ल्यू की बाइक ही नंबर वन पोजिशन पर रहती थी. रॉयल एनफील्ड अपनी मीटियॉर 350 को 2021 से ग्लोबल मार्केट में बेचती आ रही है. 


भारत से इतनी ज्यादा है ब्रिटेन में कीमत 
भारत में रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 की कीमत 2.05 लाख रुपये से शुरू होती है. यह कीमत फायरबॉल वेरिएंट की है. इसी तरह सुपरनोवा वेरिएंट की कीमत 2.21 लाख रुपये है. वहीं ब्रिटेन में मीटियॉर 350 के फायरबॉल वेरिएंट की कीमत 3,879 GBP (लगभग 3.66 लाख रुपये) से शुरू होती हैं और सुपरनोवा के लिए GBP 4,039 (लगभग 3.81 लाख रुपये) तक जाती हैं.


Royal Enfield Meteor 350 में 349 सीसी का जे सीरीज इंजन दिया गया है. इंजन 6100 आरपीएम पर 20.4 पीएस और 4000 आरपीएम पर 27 एनएम जेनरेट करता है. यही इंजन कंपनी की Classic 350, और Hunter 350 में भी दिया गया है. इसके अलावा जल्द आने वाली नई बुलेट 350 में भी यह इंजन मिल सकता है. Meteor 350 के दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल ABS सिस्टम मिलता है. बाइक का वजन 191 किलोग्राम है. 


ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर