Royal Enfield 650cc Bikes: भारत में रेट्रो लुक और दमदार परफॉर्मेंस के लिए रॉयल एनफील्ड बाइक्स को जाना जाता है. कंपनी ने पिछले कुछ समय में भारत में हंटर 350 और सुपर मीटियॉर 650 जैसे मॉडल लॉन्च किए हैं. दोनों बाइक्स को ग्राहकों का शानदार रेस्पॉन्स मिला है. कंपनी नई बुलेट 350 और हिमालयन 450 सहित कई नई बाइक्स पर काम कर रही है. इसके अलावा रॉयल एनफील्ड 650cc प्लेटफॉर्म पर आधारित 3 नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है. यहां हम तीनों बाइक्स की डिटेल्स लेकर आए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Royal Enfield 650cc Bikes: भारत में रेट्रो लुक और दमदार परफॉर्मेंस के लिए रॉयल एनफील्ड बाइक्स को जाना जाता है. कंपनी ने पिछले कुछ समय में भारत में हंटर 350 और सुपर मीटियॉर 650 जैसे मॉडल लॉन्च किए हैं. दोनों बाइक्स को ग्राहकों का शानदार रेस्पॉन्स मिला है. कंपनी नई बुलेट 350 और हिमालयन 450 सहित कई नई बाइक्स पर काम कर रही है. इसके अलावा रॉयल एनफील्ड 650cc प्लेटफॉर्म पर आधारित 3 नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है. यहां हम तीनों बाइक्स की डिटेल्स लेकर आए हैं. 


1. Royal Enfield Shotgun 650
रॉयल एनफील्ड ने 2021 EICMA Motor Show इस बाइक का कॉन्सेप्ट बॉबर पेश किया था. इस बाइक के प्रोडक्शन मॉडल को शॉटगन 650 कहा जाएगा. इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. इसमें सर्कुलर हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर्स, स्प्लिट सीट्स और ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा. बाइक में अंडरस्लंग बार-एंड मिरर, लो और वाइड हैंडलबार और मिड-सेट फुटपेग होंगे. इसमें 648cc, एयर/ऑयल कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन मिलेगा, जो 47bhp और 52Nm का टार्क पैदा करता है. ब्रेकिंग के लिए बाइक में डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS मिलेगा.


2. Royal Enfield 650 Scrambler
कंपनी 650cc प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई Scrambler बाइक भी तैयार कर रही है. इसे भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. नई बाइक काफी हद तक इंटरसेप्टर 650 के जैसी दिखती है. इसमें राउंड शेप वाली हेडलाइट, रियर व्यू मिरर, टेल-लाइट और टर्न इंडिकेटर्स होंगे. इसमें टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक है. बाइक में 47bhp, 648cc, एयर-/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन मिलेगा, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. इसमें इनवर्टेड फ्रंट फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर होंगे. इसमें मानक के रूप में डुअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक होंगे.


3. RE Continental GT 650 Fully Faired
रॉयल एनफील्ड एक नए कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की भी टेस्टिंग कर रही है. यह उम्मीद की जाती है कि कंपनी अपनी रेस बाइक, GR-R 650 का रोड-गोइंग वर्जन पेश कर सकती है. नई मोटरसाइकिल में फेयरिंग के पूरे सेट के लिए माउंटिंग पॉइंट्स के साथ एक छोटा फ्रंट फेयरिंग है. फ्रंट फेयरिंग की वजह से स्पॉटेड मॉडल में रेगुलर मॉडल में पारंपरिक मिरर की जगह बार-एंड मिरर दिए गए हैं. नई रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 भी अलॉय व्हील्स के साथ आएगी.


 


रॉयल एनफील्ड ने 2021 EICMA Motor Show इस बाइक का कॉन्सेप्ट बॉबर पेश किया था. इस बाइक के प्रोडक्शन मॉडल को शॉटगन 650 कहा जाएगा. इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. इसमें सर्कुलर हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर्स, स्प्लिट सीट्स और ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा. बाइक में अंडरस्लंग बार-एंड मिरर, लो और वाइड हैंडलबार और मिड-सेट फुटपेग होंगे. इसमें 648cc, एयर/ऑयल कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन मिलेगा, जो 47bhp और 52Nm का टार्क पैदा करता है. ब्रेकिंग के लिए बाइक में डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS मिलेगा.


2. Royal Enfield 650 Scrambler
कंपनी 650cc प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई Scrambler बाइक भी तैयार कर रही है. इसे भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. नई बाइक काफी हद तक इंटरसेप्टर 650 के जैसी दिखती है. इसमें राउंड शेप वाली हेडलाइट, रियर व्यू मिरर, टेल-लाइट और टर्न इंडिकेटर्स होंगे. इसमें टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक है. बाइक में 47bhp, 648cc, एयर-/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन मिलेगा, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. इसमें इनवर्टेड फ्रंट फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर होंगे. इसमें मानक के रूप में डुअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक होंगे.


3. RE Continental GT 650 Fully Faired
रॉयल एनफील्ड एक नए कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की भी टेस्टिंग कर रही है. यह उम्मीद की जाती है कि कंपनी अपनी रेस बाइक, GR-R 650 का रोड-गोइंग वर्जन पेश कर सकती है. नई मोटरसाइकिल में फेयरिंग के पूरे सेट के लिए माउंटिंग पॉइंट्स के साथ एक छोटा फ्रंट फेयरिंग है. फ्रंट फेयरिंग की वजह से स्पॉटेड मॉडल में रेगुलर मॉडल में पारंपरिक मिरर की जगह बार-एंड मिरर दिए गए हैं. नई रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 भी अलॉय व्हील्स के साथ आएगी.


 


Mileage की टेंशन भुला देगी ये बाइक, 1 लीटर में 75KM दौड़ती है, कीमत बस 62 हजार
कभी धड़ाधड़ बिकती थी Rajdoot, इस वजह से हुई मार्केट से गायब, सामने आया 33 साल पुराना वीडियो
Salman Khan की बुलेटप्रूफ कार, Sniper राइफल भी नहीं बिगाड़ पाएगी कुछ, ऐसे हैं फीचर्स
Car Bootspace: कार की डिक्की को लीटर में क्यों नापते हैं? बड़ी ही अजीब है वजह
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
Second Hand Car लेते वक्त इन फ्रॉड से बच जाना, नहीं तो सस्ती गाड़ी पड़ जाएगी महंगी
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Alloy Wheel या Steel Wheel में कौन है बेस्ट, सच जान लिया तो कभी नहीं करेंगे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च