Second hand Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. बीते जून में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी रही है. इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि क्रेटा की बाजार में काफी डिमांड है. इसपर कुछ महीनों का वेटिंग पीरियड भी मिल सकता है. हालांकि, हम आपको कुछ ऐसी हुंडई क्रेटा के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी तुरंत डिलीवरी मिल सकती है और रोड टैक्स भी नहीं देना होगा क्योंकि यह पुरानी क्रेटा हैं. पुरानी कारों पर रोड टैक्स भी नहीं देना होता क्योंकि उनका रोड टैक्स पहले ही (फर्स्ट रजिस्ट्रेशन के समय पर) ही भरा जा चुका होता है. हमने ऐसी ही कुछ पुरानी क्रेटा को कार्स24 की वेबसाइट पर लिस्टेड देखा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां लिस्टेड कुल 31,824 km चली हुई 2015 Hyundai Creta 1.6 S MANUAL के लिए 7.96 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. पेट्रोल इंजन की यह कार फर्स्ट ओनर है. इसका नंबर DL-8C से शुरू है. कार नोएडा में बिक्री के लिए उपलब्ध है.


यहां लिस्टेड कुल 27,923 km चली हुई एक अन्य 2015 Hyundai Creta 1.6 S MANUAL के लिए 8.13 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. पेट्रोल इंजन की यह एसयूवी भी फर्स्ट ओनर है. इसका नंबर UP-32 से शुरू है. यह भी नोएडा में बिक्री के लिए उपलब्ध है.


यहां लिस्टेड कुल 44,445 km चली हुई एक अन्य 2015 Hyundai Creta 1.6 SX (O) CRDI MANUAL के लिए 8.35 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह फर्स्ट ओनर है. डीजल इंजन की इस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर HR-10 से शुरू है. यह नोएडा में उपलब्ध है.


यहां लिस्टेड अन्य 2015 Hyundai Creta SX PLUS 1.6 PETROL के लिए 8.40 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कुल 23,796 km चली हुई है और फर्स्ट ओनर कार है. इसका नंबर DL-8C से शुरू है. कार नोएडा में ही उपलब्ध है.


नोट- हम किसी को पुरानी कार खरीदने की सलाह नहीं देते. यह लेख सिर्फ जानकारी के लिए है.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स