Second Hand Cars: क्या आप इस बात पर यकीन कर सकते हैं कि 50 हजार रुपये से भी कम में कोई कार खरीदी जा सकती है? अगर नहीं कर सकते तो चलिए आपको यकीन दिलाते हैं. दरअसल, हमने पुरानी कारों का व्यापार करने वाली मारुति सुजुकी की सहायक कंपनी मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर 50000 रुपये से कम की कई कारों को लिस्टेड देखा है. इतनी कम कीमत में मिलने वाली सभी कारें 10 साल से भी ज्यादा पुरानी हैं लेकिन अगर कोई व्यक्ति सीखने के उद्देश्य से कार खरीदे तो इतनी पुरानी कार भी उसके काम आ सकती है. चलिए, इनके बारे में जानकारी देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

-- गुजरात के भुज में उपलब्ध एक Maruti 800 STD के लिए 33 हजार रुपये मांगे गए हैं. कार 2010 मॉडल की है और अभी तक 98062 KM चल चुकी है. पेट्रोल इंजन की यह कार फर्स्ट ओनर है. इसका रजिस्ट्रेशन भुज का है.


-- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में उपलब्ध एक Maruti 800 STD के लिए 36 हजार रुपये की मांग है. कार 2007 मॉडल की है और अभी तक 16398 KM (वेबसाइट पर दर्ज जानकारी के अनुसार) चली है. पेट्रोल इंजन की यह कार फर्स्ट ओनर है. इसका रजिस्ट्रेशन गोरखपुर का है.


-- गुजरात के जूनागढ़ में उपलब्ध एक Maruti 800 STD के लिए 45 हजार रुपये की डिमांड है. कार 2006 मॉडल की है. यह 86633 KM चली हुई है. पेट्रोल इंजन की यह कार फोर्थ ओनर है. इसका रजिस्ट्रेशन जूनागढ़ का है.


-- हरियाणा के गुरुग्राम में उपलब्ध एक Maruti Wagon R VXI के लिए 49000 रुपये की डिमांड है. कार 2010 मॉडल की है. यह 146446 KM चली हुई है. पेट्रोल इंजन की यह कार भी फोर्थ ओनर है. इसका रजिस्ट्रेशन गुरुग्राम का है.


(हम किसी को भी पुरानी कार खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं. यह खबर सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है.)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं