Car Insurance For New Car: जब आप नई कार खरीदते हैं तो डीलरशिप आपको कार इंश्योरेंस भी ऑफर करती है. हालांकि, इंश्योरेंस का पैसा ग्राहक ही देता है. यहां बहुत से लोगों को शिकायत होती है कि डीलरशिप उन्हें ज्यादा महंगा इंश्योरेंस दे रही है. तो क्या इससे बचा जा सकता है? जी हां, आप चाहें तो डीलरशिप से इंश्योरेंस लेने से मना कर सकते हैं और खुद ऑनलाइन या फिर किसी एजेंट के जरिए किसी भी कंपनी का कार इंश्योरेंस ले सकते हैं. लेकिन, सवाल यह है कि क्या डीलरशिप से ही कार इंश्योरेंस लेना चाहिए या फिर बाहर (ऑनलाइन या एजेंट) से भी लेने में कोई परेशानी नहीं है. चलिए, इनके फायदे और नुकसानों के बारे में बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिलरशिप से इंश्योरेंस लेने के फायदे


डिलरशिप आमतौर पर आपको अच्छी इंश्योरेंस डील देती है.
आपकी इंश्योरेंस लेने के लिए ज्यादा रिसर्च नहीं करना पड़ती है, जिससे समय की बचत होती है.
भविष्य में अगर इंश्योरेंस क्लेम में कोई समस्या होती है, तो डिलरशिप आपकी सहायता कर सकती है.


डिलरशिप से इंश्योरेंस लेने के नुकसान


आमतौर पर डिलरशिप आपको केवल एक ही इंश्योरेंस कंपनी का विकल्प देती है.
इंश्योरेंस का प्रीमियम महंगा होता है क्योंकि उसमें डिलरशिप अपना कमिशन जोड़ती है.
आमतौर पर डिलरशिप आपको इंश्योरेंस की सभी शर्तों के बारे में नहीं बताती है.


बाहर (ऑनलाइन या एजेंट) से इंश्योरेंस लेने के फायदे


आप कई इंश्योरेंस कंपनियों की पॉलिसी की तुलना कर सकते हैं और सबसे अच्छा विकल्प चुन सकते हैं.
इंश्योरेंस प्रीमियम कई हजार रुपये तक कम (डिलरशिप के मुकाबले) हो सकता है.
आप अपनी पसंद की इंश्योरेंस कंपनी से पॉलिसी खरीद सकते हैं.
इंश्योरेंस कंपनी या एजेंट से आप पॉलिसी की सभी शर्तों के बारे में आसान से जानकारी ले सकते हैं.


बाहर (ऑनलाइन या एजेंट) से इंश्योरेंस लेने के नुकसान


इंश्योरेंस लेने के लिए समय और प्रयास, दोनों लगते हैं क्योंकि अच्छी पॉलिसी के लिए रिसर्च करनी पड़ती है.
अगर कोई समस्या होती है, तो आपको खुद ही इंश्योरेंस कंपनी से संपर्क करना पड़ सकता है. डीलरशिप मदद नहीं पाती है.