Transport Corridor in MP: मध्य प्रदेश के इंदौर में पहला ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर बन रहा है. 6.5 किलोमीटर के इस कॉरिडोर पर यात्रियों की सहुलियत का खास ख्याल रखा जाएगा. जानिए कहां से कहां तक बनेगा यह कॉरिडोर...
Trending Photos
Transport Corridor in Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में पहला ट्रांसफोर्ट कॉरिडोर बनने जा रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिहाज से यह ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर बहुत खास रहने वाला है. इस कॉरिडर पर दो बड़े बस स्टैंड, तीन रेलवे स्टेशन और दो मेट्रो स्टेशन होंगे. आइए जानते हैं इस कॉरिडोर से एमपी के स्मार्ट सिटी इंदौर को और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी.
दरअसल, इंदौर में बन रहा यह कॉरिडोर 6.5 किलोमीटर का होगा. यह कॉरिडोर सरवटे बस स्टैंड से शुरू होकर कुमेड़ी में आईएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) पर खत्म होगा. इसके बन जाने से यात्रियों को सहुलियत तो मिलेगी ही. साथ ही बीआरटीएस, मध्य और सुखलिया-विजयनगर क्षेत्र में जाम से भी राहत मिलेगी. यही नहीं इस कॉरिडोर से इंटर स्टेट और इंटरसिटी बस के संचालन में भी मदद मिलेगी.
पहले चरण में आएंगे ये स्टेशन
आईडीए द्वारा इस कॉरिडोर के पहले चरण पर काम किया जा रहा है. पहले चरण में सरवटे, रेलवे स्टेशन, राजकुमार मिल ब्रिज, वल्लभ नगर, भंडारी मिल ब्रिज, भागीरथपुरा, पोलोग्राउंड, लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से कुमेड़ी आईएसबीटी आएंगे. दूसरा चरण सरवटे बस स्टैंड से नायता मुंडला के आईएसबीटी का होगा.
वहीं, दूसरे चरण का कार्य अगले साल शुरू होने की संभावना है. दूसरा चरण करीब 5 किमी का होगा. इसमें सरवटे, अग्रसेन प्रतिमा (वाया गाड़ी अड्डा ब्रिज या लुनियापुरा), नौलखा, तीन इमली, पालदा चौक से नायता मुंडला आईएसीबीटी तक शामिल किया जाएगा.
जुड़ेंगे ये रेलवे स्टेशन
इस अहम प्रोजेक्ट के जरिए से यात्री परिवहन के साथ ट्रैफिक लोड कम करने में भी मदद मिलेगी. इस ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर में सरवटे बस स्टैंड, कुमेड़ी आईएसबीटी जैसे दो बड़े बस स्टैंड आ रहे हैं. इसके साथ ही दो मुख्य रेलवे स्टेशन, नेहरू पार्क रोड रेलवे स्टेशन और लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन भी इसी पर आएंगे. इसके अलावा कुमेड़ी में जहां ये रोड मिलेगी, वहां मेट्रो का स्टेशन है.
बता दें कि यह मध्य प्रदेश का पहला डेडिकेटेड ट्रांसपोर्ट रोड होगा. इसके बन जाने से शहर में लगने वाली जामों से निजात मिलेगी. जिससे यातायात सुचारु रूप से संचालित होगा. 6.5 किमी के इस कॉरिडोर में यात्रियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें-Toxic Air Alert: शरीर के लिए घातक हो सकता है इतना AQI, सासं लेने से बढ़ सकता है इन बीमारियों का खतरा